कस्टमर ने किया खाना ऑर्डर होटल ने डिलीवर किया कच्चे मांस वाला चिकन मोमो अब भरना पड़ेगा इतने लाख का जुर्माना!
Online Food Delivery System
ADVERTISEMENT
एक अच्छ खाना आपकी सेहत को सही रखता है. लेकिन अगर वही खाना अनहेल्दी हो तो आपको कई तरह की बीमारियां घेर सकती हैं. ऐसा ही एक बीमार करने वाला फूड डिलीवरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी सकते में आ जाएंगे. इस मामले में एक शख्स ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया जिसके बाद उसे होटल ने कच्चा मांस भिजवा दिया.
होटल की इस कारस्तानी के बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि शक्स ने होटल के ऊपर केस कर दिया जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला ग्राहक के पक्ष में सुनाया और होटल के ऊपर जुर्माना लगाते हुए यह आदेश दिया कि होटल को 9 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.
दरअसल हैरान करने वाला ये यह मामला है इंग्लैंड का. यहां के एक एशियन होटल के साथ ये वारदात हुई है. "डेली स्टार" की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोबेल में स्थित एशियन बाउल्स नाम के एक चाइनीस होटल में एक शख्स ने 1 दिन खाने पहुंचा. जब वो वहां पहुंचा तो उसने पाया कि होटल की स्थिति काफी खराब है. ना वहां साफ-सफाई है, और ना ही अच्छी तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है. और ये होटल लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
ADVERTISEMENT
इसके बाद ये शख्स वहां से वापस चला गया और एक प्लान बनाया जिससे होटल को एक्सपोज किया जा सके. उसने ऑनलाइन चिकन मोमो ऑर्डर किया कुछ समय बाद होटल ने शख्स के घर मोमो डिलीवर करा दिया. शख्स ने आर्डर खोला तो पाया कि मैं मोमो के अंदर कच्चा मांस भरा हुआ था. इसके बाद शख्स ने होटल की कंप्लेंट कर दी और वहां के स्थानीय फूड अफसर को बुलाया और उसे सारी बात बताई.
आदमी की पूरी कहानी सुनने के बाद फूड अफसर सीधा उस होटल में पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने वहां के लोगों से पूछताछ की और होटल को चेक किया तो देखा कि होटल के अंदर बेहद गंदगी है .और इसी गंदगी के बीच इस होटल में खाना बनाकर लोगों को डिलीवर किया जा रहा था. वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था. और तेल से चिपचिपे फर्श पर खाना बनाया जाता था.
ADVERTISEMENT
ये एक घर के आगे के हिस्से में चलाया जा रहा था. फूड अफसर ने होटल के मालिक को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया और वहां से चला आया. फूड अफसर ने होटल के मालिक को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया और वहां से चला आया.
ADVERTISEMENT
इस बयान को कोर्ट में पेश किया गया आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए होटल पर कई धाराओं में दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया होटल के मालिक को 9 लाख से अधिक का फाइन भरना पड़ा इसके अलावा वो होटल भी बंद कर दिया गया. लेकिन काफी समय बाद कुछ शर्तों पर इसे फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
ADVERTISEMENT