ऑनलाइन ठगी का ऑर्डर लेकर खातों में सेंध लगाने वाले साइबर ठग धरे गए, फ्लाइट से जाते थे शिकार पर

ADVERTISEMENT

ऑनलाइन ठगी का ऑर्डर लेकर खातों में सेंध लगाने वाले साइबर ठग धरे गए, फ्लाइट से जाते थे शिकार पर
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Cyber Thug : राजस्थान के जयपुर से अनोखे लुटेरों का अजीबो गरीब वाकया सामने आया है। यहां पुलिस ने कुछ ऐसे साइबर ठगों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है जो दक्षिण के एक बड़े शहर से आते थे, यहां ठगी और लूट की वारदात अंजाम देते थे और फिर वापस लौट जाते थे। मजे की बात ये है कि पुलिस ने इन लुटेरों को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है। और पुलिस इनकी मॉडस ऑपरेंडी को जानकर हैरान रह गई। 

सात साइबर ठग गिरफ्तार

राजस्थान की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने सात साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने इन शातिर ठगों के पास से कई एटीएम कार्ड,मास्टर कार्ड के अलावा बैंक की पासबुक और चैकबुक भी बरामद की हैं। 

साइबर ठग फ्लाइट से आते थे जयपुर

पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि कुछ साइबर ठग किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से जयपुर आने वाले हैं। पुलिस को ये भी पक्की खबर मिली थी कि तमाम साइबर ठग फ्लाइट से जयपुर पहुँचने वाले हैं। पुलिस ने इन शातिरों को दबोचने के लिए एयरपोर्ट पर ही ट्रैप लगाया। और सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हैदराबाद से जयपुर पहुँची फ्लाइट से उतरे सात लोगों को दबोच लिया। और सभी को पकड़कर सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई। और वहां पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ उसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। 

ADVERTISEMENT

कमीशन पर करते थे ठगी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सारे शातिर कमीशन पर काम करते हैं ये लोग पैसा निकालकर उसकी डिलीवरी का काम करते हैं। इन शातिरों से पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि ये लोग एटीएम फ्रॉड के साथ साथ स्वैपिंग मशीन में चिप इन बिल्ड करते हैं साथ ही मोबाइल और लैपटॉप हैकिंग में भी महारत हासिल रखते हैं। इतना ही नहीं ये लोग मोबाइल और लेपटॉप को रिमोट पर लेकर खातों से पैसा निकालने और लोगों के खातों में सेंध लगाने का भी काम करते हैं। और ये सारा काम वो कमीशन के लिएकरते हैं। इन शातिरों से मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग ठगी का काम ऑर्डर के हिसाब से ऑनलाइन ठगी का धंधा करते हैं। 

कई साइबर गैंग सक्रिय

आरोपी पहले भी कई साइबर क्राइम की वारदातें कर चुके हैं। सीआईडी क्राइम ब्रांच इनके पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। राजस्थान में साइबर अपराध के तरीकों में समय-समय पर बदलाव देखा जा रहा है। राजस्थान में भी कई साइबर गैंग हैं, जो बाहरी राज्यों के लोगों को टारगेट करते हैं और उनके खाते से पैसा निकाल लिया करते हैं। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में भरतपुर के साइबर अपराधियों को अलवर और जयपुर में रेड कर पकड़ा था। 

ADVERTISEMENT

पुलिस की हिदायत

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगों से सावधान रहें। वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध कॉल या ईमेल मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜