सिरफिरे आशिक ने पहले किया कत्ल फिर जज के सामने जाकर खुद ही कबूला जुर्म

ADVERTISEMENT

सिरफिरे आशिक ने पहले किया कत्लफिर जज के सामने जाकर खुद ही कबूला जुर्म
social share
google news

"तू मेरी नहीं कोई बात नहीं एक तरफ़ा ही सही, तेरी याद में ही हम आबाद रहेंगे"

एक तरफ़ा आशिक की बातों में छुपी गहराई का अंदाज़ा आपको इस वारदात से रूबरू होने पर लग जाएगा. सिरफिरा आशिक इतना बैखोफ कि पहले तो उसने अपनी दिलरुबा को मौत के घाट उतारा फिर इसका कबुलनामा लेकर खुद ही कोर्ट में हाजिर भी हो गया.

वारदात उतराखंड कि राजधानी देहरादून की है. जहां सीजेएम कोर्ट में अचानक एक लड़का आता है, और कहता है.."जज साहब, मैंने प्रेमनगर में एक लड़की की हत्या कर दी है, मैं सरेंडर करना चाहता हूं". इतना कहना भर था कि यह सुनकर वहां मौजूद लोग चौक उठते हैं. कुछ ही देर में वहां पुलिस के सिपाही पहुंचे और लड़के को गिरफ्तार कर लेते हैं.

ADVERTISEMENT

दरअसल, 27 अक्टूबर को देहरादून में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या कर दी गई. छात्रा का शव प्रेमनगर क्षेत्र स्थित चाय के बागान में मिला. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा से प्रेम करता था. लेकिन, कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. जिसके बाद सिरफिरा आशिक अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा फ़ैसला ले लेता है. जिसे सोचने भर से रूह कांप उठती है.

वारदात का खुलासा बुधवार शाम को हुआ जब स्कूल ड्रेस पहने एक लड़की का शव, लहुलूहान हालत में स्थानिय लोगों को मिलता है. शव को देख कर साफ पता चल रहा था कि लड़की का गला बुरी तरह रेता गया है. लड़की की पहचान नजदीकी स्कूल में पढ़ रही 11 कक्षा की छात्रा के तौर पर हुई. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी उसी स्कूल में 12 वी कक्षा का छात्र था.

ADVERTISEMENT

बहरहाल, घटना के बाद देहरादून पुलिस ने बताया कि, मौका ए वारदात से एक छुरा भी बरामद हुआ है. यह छुरा मांस काटने के लिए प्रयोग किया जाता है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के के परिजन मांस का व्यापार करते हैं. इसी छुरी से उसने वारदात को अंजाम दिया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜