सोमवार को नरेंद्र गिरि के फोन पर आए थे 35 कॉल ! सीबीआई ने शुरू की जांच

ADVERTISEMENT

सोमवार को नरेंद्र गिरि के फोन पर आए थे 35 कॉल ! सीबीआई ने शुरू की जांच
social share
google news

महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। CBI की टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है। पांच सदस्यों की CBI टीम प्रयागराज पहुंची है। पता चला है कि सोमवार यानि जिस दिन महंत की मौत हुई तब उनके फोन पर कुल 35 कॉल आई थी। इसमें से 18 पर उन्होंने बातचीत की थी। बातचीत करने वालों में हरिद्वार के कुछ लोग और 2 बिल्डर भी शामिल थे। सीबीआई इन सभी लोगों से आने वाले दिनों में पूछताछ करेगी।

सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

उधर, पुलिस आनंद गिरि की मोबाइल डिटेल्स का भी विश्लेषण कर रही है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच चल रही है। सीबीआई ने सारे दस्तावेज प्रयागराज पुलिस से ले लिए है, जिनमें शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीडीआर, एफआईआर कापी समेत कई दस्तावेज शामिल है।

ADVERTISEMENT

उधर, कोर्ट ने आनंद और दूसरे आरोपियों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो इस वक्त जेल में बंद है। अब सीबीआई आरोपियों को रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜