व्हाट्सएप से चल रहा था ऑन डिमांड सेक्स रैकेट, सरगना गिफ्तार, चार युवतियां बचाई गईं
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिये चल रहे एक सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार और 4 लड़किओं को छुड़ाया गया, Read more crime news daily in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर पुलिस की एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने व्हाट्सएप के माध्यम से ऑन डिमांड देह व्यापार कराने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी अपने ग्राहकों को ऑन डिमांड लड़कियां मुहैया कराते थे, जहां भी ग्राहक लड़कियां बुलाता था, वहां पर ही अपनी कार से छोड़ने पहुंच जाते थे। कई बार कैब से भी लड़कियों को भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्हाट्सएप और इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। यह लोग ग्राहकों से एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद ही उनके पास लड़कियों को भेजते थे। पुलिस ने आरोपी से एक कार सहित अन्य सामान बरामद किया है।
यूपी का रहने वाला है मास्टर माइंड
ADVERTISEMENT
इस गिरोह का सरगना सलमान नोएडा के सेक्टर 71 के स्क्वायर मॉल के पास रहता है, यह शख्स उत्तर प्रदेश की औरैया का रहने वाला है। सलमान को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सारथी ह़ोटल, सेक्टर-53 नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया गया है। नोएडा के एसीपी-2 रजनीश वर्मा ने बताया कि ये गैंग इंटरनेट एंव व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से लोगों से बात करते हैं तथा डील होने पर ये लोग गाड़ी के माध्यम से लडकियों को होटल, घर, मकान पर पहुंचाते हैं एवं ग्राहको से मोटी रकम के तौर पर नकद पैसा वसूलते हैं। ग्राहक के हिसाब से 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक वसूली की जाती है।
इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर पहुंची थी। ये गिरोह व्हाट्सएप पर ही ऑन डिमांड युवतियों के फोटो ग्राहकों को भेजते हैं। पसंद आने और सब बात हो जाने पर आरोपी अपनी कार से लड़की को ग्राहक के घर या होटल के कमरों तक पहुंचाते हैं। आरोपी सलमान के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 10 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं।
ADVERTISEMENT
जबरन करा रहे थे देह व्यापार
ADVERTISEMENT
पुलिस ने आरोपियों के पास 4 लड़कियां भी बरामद की हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की दो, गाजियाबाद और दिल्ली की एक-एक लड़की शामिल है। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि आरोपी इनसे जबरन देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस आरोपियों के गिरोह में शामिल अन्य युवतियों को भी छुड़ाने का प्रयास कर रही है।
ADVERTISEMENT