दिल्ली की नहर में मिली 'मिसाइल' जैसी चीज, उलझन में पुलिस, आखिर ये रॉकेट आया कहां से?

ADVERTISEMENT

दिल्ली की नहर में मिली 'मिसाइल' जैसी चीज, उलझन में पुलिस, आखिर ये रॉकेट आया कहां से?
रोहिणी की नहर से मिला मोर्टार का पुराना सेल
social share
google news

Old Mortar Cell Found : दिल्ली के रोहिणी की नहर में मिसाइल। ये बात सुनकर पूरी दिल्ली इतवार से दहल रही है। सिर्फ इस एक खबर ने पूरी राजधानी को अजीबो गरीब दहशत में डाल दिया। जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए इस खबर ने फैलना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। और चारो तरफ सवाल उठने लगे कि क्या दिल्ली वाकई बारूद के ढेर पर है। ऐसी और कितनी मिसाइलें कहां कहां दबी छुपी या ढकी हुई पड़ी हैं। 

नहर से बरामद मोर्टार का सेल

नहर से मिला पुराना मोर्टार रॉकेट

असल में रोहिणी सेक्टर 28 के पास से गुज़रने वाली एक नहर से एक पुराना मोर्टार सेल बरामद हुआ। और नहर से निकाले जाने के बाद ये मोर्टार लगातार बातचीत में धमाके कर रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मोर्टार के मिलने के फौरन बाद ही एनएसजी को एक चिट्ठी लिखी ताकि वहां की एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुँचकर इस सेल को डिस्पोज कर सके। 

रोहिणी की नहर से बरामद

लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए जांच की असली बात तो ये है कि आखिर ये सेल रोहिणी की नहर में आया कैसे। औरकब से ये यहां पड़ा हुआ था। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक जो मोर्टार का सेल मिला है वो बेहद पुराना है। इतवार वाले रोज दिल्ली पुलिस ने मुनक नहर से ये पुराना मोर्टार सेल बरामद किया। इसके बाद सेल की इत्तेला मिलने के बाद एनएसजी की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर सेल का मुआयना किया। 

ADVERTISEMENT

रोहिणी के पास से गुज़रने वाली मुनक नहर जहां से मोर्टार का सेल मिला

पुराना खोखला गोला मिला

उत्तरी दिल्ली आउटर के डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक समयपुर बादली पुलिस थाना इलाके में नहर से गोला मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई और उसकी छानबीन की गई। खुलासा हुआ कि पुराना खोखला गोला था। लेकिन फिर भी उसके निपटारे के लिए पूरी एहतियात बरती गई। 

नहर में नहाते हुए एक शख्स को मिला

सवाल उठता है कि नहर में मोर्टार का सेल है ये बात नहर से बाहर कैसे निकली। खुलासा है कि रविवार की शाम करीब पांच बजे एक शख्स नहर में नहा रहा था तभी उसके पैर से ये सेल टकराया। लोहे की चीज पानी में पड़ी थी ये सोचकर उसने हाथ से टटोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसे कोई रॉकेट और मिसाइल जैसी चीज समझ में आई। 

ADVERTISEMENT

मौके पर पहुँची एनएसजी की टीम

वो शख्स भागा भागा पुलिस के पास पहुंचा और पूरी बात बताई। पुलिस ने फौरन पूरे इलाके की घेराबंदी की और नहर में पड़े उस सेल को बाहर निकाला। इसके बाद बम को डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट एनएसजी की टीम को बुलवाया गया। अब तक की तफ्तीश से ये तो पता चला है कि मोर्टार का सेल है तो काफी पुराना क्योंकि उसमें जंग भी लगी हुई थी। लेकिन पुलिस को ये बात अखर रही और खटक रही कि आखिर ये मोर्टार का सेल नहर में आया कहां से। हालांकि इस नहर से गाड़ी और डेडबॉडी मिलने की इत्तेला तो अक्सर मिलती रहती है। लेकिन मोर्टार का सेल पहली बार सामने आया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜