Matrimonial साइट का नया नटवरलाल, प्यार का पासा, शादी का दिलासा और फिर भयानक लूट, झांसे के कैश से दुबई में ऐश

ADVERTISEMENT

Matrimonial साइट का नया नटवरलाल, प्यार का पासा, शादी का दिलासा और फिर भयानक लूट, झांसे के कैश से दुबई में ऐश
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

खुद को बताया इंटेलिजेंस ब्यूरो का अफसर

point

49 महिलाओं के संपर्क में था मैट्रिमोनियल का नटरवरलाल

point

पुलिस अफसर ने शिकारी का किया शिकार

Fraud On Matrimonial Website, Odisha: इंटरनेट पर सिर्फ पैसों की लूट नहीं होती, यहां इज्जत भी लुट जाती है। जरा सा चूके नहीं तो एक ही झटके में कोई आपका सबकुछ लूटकर ले जाएगा। सब कुछ मतलब सब कुछ, न रहेगी दौलत और न बचेगी इज्जत। इन दिनों फ्रॉड के इतने नायाब तरीके सामने आ रहे हैं कि सुनकर ही डर लगने लगता है। ये ठग इतने शातिर हैं कि लोगों के अकाउंट को ही नहीं खाली करते, बल्कि महिलाओं और लड़कियों को ऐसा झांसा देकर उनकी अस्मत को लूट लेते हैं जिसके बारे में न तो कोई मुंह खोल पाता है और न ही किसी को बता पाता है। 

फरेबियों का सबसे बड़ा ठिकाना

इन दिनों मैट्रिमोनिलय साइट्स या डेटिंग ऐप ऐसे फरेबियों के सबसे बड़े ठिकाने बन गए हैं। जहां सत्यजीत मानगोबिंद सामन जैसे रंगे सियार अपने शिकार पर घात लगाने की फिराक में जाल डालकर बैठे रहते हैं। सबसे ताजा मामला ओडीशा से सामने आया है। यहां 34 साल का सत्यजीत मानगोबिंद सामल नाम का एक ऐसा घाघ पुलिस की गिरफ्त में या है जिसने मैट्रिमोनियल साइट्स पर और डेटिंग ऐप पर करीब 50 से ज्यादा महिलाओं को अपने झांसे का शिकार बनाया। 

तलाकशुदा और विधवा औरतों के लिए हिदायत

इस वारदात के खुलासे के बाद पुलिस को एक तरह से उन तमाम महिलाओं और लड़कियों के लिए एक हिदायत भी जारी करनी पड़ी जो मैट्रिमोनियल साइट्स या डेटिंग ऐप पर अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं। ये हिदायत खासतौर पर विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के लिए है। पुलिस का कहना है कि सत्यजीत मानगोबिंद जैसे शातिर ऐसी ही महिलाओं की पहचान करने के बाद उन्हें ऐसा झांसा देते हैं जिसमें उनका फंसना लाजमी हो जाता है और फिर ये शातिर अपनी मनमर्जी करके उन महिलाओं की इज्जत के साथ साथ तिजोरी पर भी हाथ डालकर अपने लिए अय्याशी का सामान इकट्ठा कर लेते हैं। 

ADVERTISEMENT

49 महिलाओं को डाला था चारा

सत्यजीत मानगोबिंद का जो सच सामने आया है उसने सभी को बुरी तरह से चौंकाया है। पुलिस का खुलासा है कि कि मानगोबिंद ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताकर महिलाओं को उल्लू बनाया। मैट्रिमोनियल साइट्स पर मानगोबिंद ने अपनी प्रोफाइल में खुद को इंटेलिजेंस अधिकारी का बताया। अपना सूरत और सीरत को बदलकर मानगोबिंद ने महिलाओं को लुभाया और उनके शादी का वायदा किया। और फिर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा ये हुआ है कि मानगोबिंद कम से कम 49 महिलाओं के संपर्क में था। 

शातिर को उसके ही हथियार से निपटाया

हालांकि ये मामला कभी भी पुलिस के सामने नहीं आ सकता था। मगर सामल के खिलाफ दो महिलाओं ने लोकलाज की परवाह किए बिना अपनी शिकायत पुलिस के पास पहुँचा दी थी जिसका नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने सामल के नाम की एक फाइल खोल दी और फिर उसे उसकी ही भाषा में बात करके उसे थाने तक लाने का काम ओडीशा पुलिस का रह गया था। सामल की चाल तब पकड़ी गई जब एक सीनियर महिला पुलिस अधिकारी ने उसके शिकार के रूप में अंडरकवर के तौर पर उसे उसके ही धोखे के जाल में फंसा दिया।

ADVERTISEMENT

महिलाओं से लूटा कैश, दुबई में ऐश

खुलासा हुआ कि सामल ज्यादातर तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था। जांच आगे बढ़ने पर चौंकाने वाला मामला सामने आया कि उसने कई लोगों से विवाह समझौता या मैरिज एग्रीमेंट कर रखा था। वह महिलाओं के संपर्क में था और इस गलत तरीके से कमाए गए पैसे से वह आलीशान जीवन जीता था। खुलासा तो ये है कि वो महिलाओं से शादी का वादा करने का झांसा देकर उनसे पैसे वसूल लेता था और उन पैसों से विदेशों खासतौर पर दुबई जाकर अपनी छुट्टियां मनाता था। जब पीड़ित महिलाओं में से दो महिलाओं ने खुलकर बोलने की हिम्मत दिखाई तो सामल के सारे पत्ते बिखर गए और उसकी पोल खुल गई। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜