Odisha Train Accident Live: ऐसे हुआ हादसा, तीन ट्रेनें टकराई, 280 से ज्यादा की मौत, करीब 900 जख्मी

ADVERTISEMENT

Odisha Train Accident Live: ऐसे हुआ हादसा, तीन ट्रेनें टकराई, 280 से ज्यादा की मौत, करीब 900 जख्मी
Odisha Train Accident Live
social share
google news

Odisha Train Accident Live: ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हुए हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 280 पार कर गई है। अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पटरियां उड़ पटरी थी। साथ साथ रेल के पहिए अलग हो गए थे। इस वक्त गैस कटर की मदद से शवों को निकाला जा रहा है। इस हादसे में करीब 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। रेल मंत्री मौके पर पहुंच गए है। उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं।

ऐसा हुआ हादसा ?

 

ओडिशा रेल हादसा Live: आउटर लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा कोरोमंडल ट्रेन आ रही थी। ये ट्रेन चेन्नई जा रही थी। बताया जाता है कि ट्रेन ओडिशा के बालासोर जिले में 300 मीटर पर पहले डिरेल हो गई। कोरोमंडल ट्रेन का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और कोरोमंडल ट्रेन की पीछे वाली बोगी तीसरे ट्रैक पर जा गिरी और तीसरे ट्रैक पर तेजी से आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रैक पर गिरकर बोगी से टकरा गई।

ADVERTISEMENT

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है, 'अभी हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग जख्मी हुए हैं, उनके इलाज ढंग से हो और जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनके परिवार का ध्यान सरकार रखें। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस मामले की हाई लेवल कमेटी जांच कर रही है। साथ साथ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी मामले की अलग से जांच कर रहे हैं।'

ओडिशा रेल हादसा : ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावितों की जानकारी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं-

ADVERTISEMENT

राजमुंदरी-  08832420541
समलकोट- 7780741268
नेल्लोर-  08612342028
ओंगोल-  7815909489
गुडूर -  08624250795

ADVERTISEMENT

मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516
बीएसएनएल : 040-27788516

एसएलओ हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल- 7382629990
ऑटो - 65601

आरजेवाई हेल्पलाइन
बीएसएनएल नंबर 0883 - 2420541
ऑटो फोन नंबर 65395

टीडीडी हेल्पडेस्क
रेलवे: 64701
बीएसएनएल नंबर: 08818-226162

ईई हेल्प डेस्क
रेलवे: 64201
बीएसएनएल: 08812-232267

BZA हेल्प डेस्क
रेलवे :- 67055
बीएसएनएल :- 0866-2576924

बीपीपी हेल्पडेस्क
रेलवे: 63203
बीएसएनएल नंबर: 08643-222178

ओजीएल हेल्पडेस्क
रेलवे सीयूजी नंबर - 7815909489

एनएलआर हेल्पडेस्क
बीएसएनएल :- 0861-2342028
रेलवे :- 61308

इस रेल हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜