कटे शरीर, चिपकी बोगियां, चीखते-चिल्लाते लोग, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 237 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

कटे शरीर, चिपकी बोगियां, चीखते-चिल्लाते लोग, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 237 लोगों की मौत
Social Media
social share
google news

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (coromandel Express train) हादसे में 237 की मौत और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. 3 जून की सुबह 6 बजे अपडेट में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा आया है. कोरोमंडल ट्रेन हादसे की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं है. हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल ट्रेन ओडिशा के बालासोर इलाके में मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के पलटने से काफी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है.  बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की 4 बोगियां पटरी से पलटी हैं. ये कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromondel Express) हावड़ा से चेन्नई (howrah to chennai coromandel express) जा रही थी.

Odisha Train Accident: 3 जून सुबह अंधेरा छंटा तो हादसे की तस्वीर और साफ हुई, बहनागा बाजार इलाके में रातभर चीखपुकार मची रही. सामने आया कि ट्रेन के डब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई कोच अगले ट्रैक पर पलट गए थे, लिहाजा इसमें मौतों के आंकड़े सबसे अधिक हैं. एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं घायल ऐसे भी हैं तो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हुए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜