Odisha News: बैंक में हुआ आठ करोड़ रुपए का घोटाला, बैंक का उप प्रबंधक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Odisha News: बैंक में हुआ आठ करोड़ रुपए का घोटाला, बैंक का उप प्रबंधक गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Bhubaneswar Crime News: ओडिशा के कंधमाल जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के उप प्रबंधक को आठ करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से दर्ज कराई गयी शिकायत के आधार पर आरोपी उप प्रबंधक के खिलाफ ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामला दर्ज किया था।

अधिकारियों ने बताया कि फुलबनी में तैनात उप प्रबंधक पर वेतनभोगी लोगों के लिए निर्धारित 59 'एक्सप्रेस क्रेडिट' ऋणों की गैर-वेतनभोगी लोगों के लिए अवैध रूप से सिफारिश करने का आरोप लगाया गया है। ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप त्रिपाठी ने कहा कि उप प्रबंधक ने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों के खाते में पैसे स्थानांतरित करके 8.01 करोड़ रुपये की ऋण राशि का गबन किया।

उन्होंने कहा कि आरोपी की सिफारिश के आधार पर वेतन पर्ची जैसे जाली दस्तावेजों के आधार पर ऋण स्वीकृत किए गए थे। पुलिस उपाधीक्षक दिलीप त्रिपाठी ने कहा, ‘‘आरोपी अत्यधिक महत्वाकांक्षी है और कुछ अन्य लाभदायक व्यवसायों में ऋण राशि का निवेश करके आसानी से पैसा कमाने की कोशिश कर रहा था।’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜