क्लास में देर से आने पर टीचर ने छात्र को रोका, टीचर को बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत
Odisha Crime News: झारसुगुड़ा में छात्र को क्लास में आने के लिए मना किया तो छात्र ने टीचर को बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद टीचर की 9 महीने बाद मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
Odisha Crime News: ओड़िशा के झारसुगुड़ा में एक छात्र ने टीचर पर हमला कर दिया था. यह मामला प्रदोष कुमार स्मर्ति स्मारक जुनियर कॉलेज एच काटापाली डिग्री कॉलेज (पीकेएसएस) का है. दरअसल, यहां 24 साल का छात्र क्लास में देर से पहु्ंचा था. उस समय टीचर दूसरों को पढ़ा रहे थे. आरोपी छात्र क्लास में देर से पहुंचा था. जिसके बाद टीचर ने उसे क्लास में आने से मना कर दिया. जिसके बाद छात्र ने टीचर को बेरहमी से पीट डाला. जिसके बाद टीचर बेहोश हो गए. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका पिछले 9 महीने से इलाज चल रहा था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
दोनों में हुई थी बहस
यह हमला फरवरी में हुआ था. उस समय टीचर अमित कुमार फर्स्ट ईयर के आर्ट स्टूडेंट्स को इनवायरमेंटल साइंस पढ़ा रहे थे. तभी आरोपी क्लास में देर से पहुंचा. जिसके बाद टीचर ने उसे क्लास में आने की अनुनति नहीं दी थी. जिसके बाद दोनों में बहस शुरु हो गई.
टीचर की 9 महीने बाद हुई मौत
सुत्रों के अनुसार, उस दिन गुस्से में आकर दिनेश ने बारिक पर हमला कर दिया. जिसके बाद वो फर्श पर बेहोश होकर गिर गए. जिसके बाद उनकी 9 महीने बाद मौत हो गई. टीचर के परिजनों ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को संस्था में नौकरी देने का अनुरोध किया है.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT