Odisha Crime News: अंपायर ने दी 'नो बॉल' तो Bowler ने घोपा चाकू, अपांयर की मौत

ADVERTISEMENT

Odisha Crime News: अंपायर ने दी 'नो बॉल' तो Bowler ने घोपा चाकू, अपांयर की मौत
मृतक की तस्वीर
social share
google news

Odisha Cricket Match Brawl: ओडिशा में एक क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मैच के अंपायर की ही हत्या कर दी गई। अंपायर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने एक बॉल को 'नो बॉल' करार दे दिया था। फिर क्या था,  Bowler को ये बात पंसद नहीं आई और उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

ये मामला कटक के महिशिलांदा गांव का है। यहां एक ग्राउंड में ब्रह्मपुर और शंकरपुर टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेल जा रहा था। शंकरपुर टीम बैटिंग कर रही थी। इस दौरान अंपायर ने एक बॉल को 'नो बॉल' करार दिया। ये बात Bowler स्मृति रंजन राउत को पंसद नहीं आई। वो ब्रह्मपुर टीम का सदस्य था। इस बात को लेकर उसका अंपायर लकी राउत से झगड़ा हो गया। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी प्लेयर ने अंपायर को ही चाकू मार दिया।

उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜