मकान खाली करने को कहा तो किराएदार नें मकान मालिक की हत्या कर दी, डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

ADVERTISEMENT

मकान खाली करने को कहा तो किराएदार नें मकान मालिक की हत्या कर दी, डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट 

ODISHA CRIME: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में मकान खाली करने को लेकर हुए झगड़े के बाद किरायेदार ने मकान मालिक की हत्या कर दी। ढेंकनाल में कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया है। मकान मालिक किराएदारे से मकान खाली करने को कह रहा था। दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हो गया।

किराएदार ने मकान मालिक को मार डाला

ADVERTISEMENT

घटना ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर के बौसापाल गांव की है। रोहित प्रधान नाम के एक मकान मालिक की उसके किरायेदार ने किराए के मकान को खाली करने के विवाद में हत्या कर दी। रोहित ने लगभग एक साल पहले अपना घर नीरा भूटिया और उनकी पत्नी को इस समझौते के साथ किराए पर दिया था कि वे चार महीने के बाद संपत्ति खाली कर देंगे। 

पीट पीटकर हत्या

ADVERTISEMENT

तनाव तब और बढ़ गया जब रोहित ने नीरा से समझौते का पालन करने का अनुरोध किया, क्योंकि समय सीमा पहले ही बीत चुकी थी। गुस्से में आकर नीरा ने रोहित पर लकड़ी के तख्ते से हमला कर दिया, जिससे मकान मालिक की दुखद मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किरायेदार को गिरफ्तार कर लिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜