मकान खाली करने को कहा तो किराएदार नें मकान मालिक की हत्या कर दी, डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
ODISHA CRIME: रोहित प्रधान नाम के एक मकान मालिक की उसके किरायेदार ने किराए के मकान को खाली करने के विवाद में हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट
ODISHA CRIME: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में मकान खाली करने को लेकर हुए झगड़े के बाद किरायेदार ने मकान मालिक की हत्या कर दी। ढेंकनाल में कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया है। मकान मालिक किराएदारे से मकान खाली करने को कह रहा था। दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हो गया।
किराएदार ने मकान मालिक को मार डाला
ADVERTISEMENT
घटना ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर के बौसापाल गांव की है। रोहित प्रधान नाम के एक मकान मालिक की उसके किरायेदार ने किराए के मकान को खाली करने के विवाद में हत्या कर दी। रोहित ने लगभग एक साल पहले अपना घर नीरा भूटिया और उनकी पत्नी को इस समझौते के साथ किराए पर दिया था कि वे चार महीने के बाद संपत्ति खाली कर देंगे।
पीट पीटकर हत्या
ADVERTISEMENT
तनाव तब और बढ़ गया जब रोहित ने नीरा से समझौते का पालन करने का अनुरोध किया, क्योंकि समय सीमा पहले ही बीत चुकी थी। गुस्से में आकर नीरा ने रोहित पर लकड़ी के तख्ते से हमला कर दिया, जिससे मकान मालिक की दुखद मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किरायेदार को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT