बेटे की जिंदगी बचाने में पिता को मिली मौत, कटक में बाप ने बेटे को डूबने से बचा लिया, खुद की हो गई मौत
Odisha Crime News: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को काठजोड़ी नदी में अपने बेटे को डूबने से बचाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Odisha Crime News: कहतें हैं ना कि बाप बाप होता है। जो बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। भले ही उसे जान गंवानी पड़े। ऐसा ही मामला उड़ीसा के कटक में देखने को मिला। ओडिशा के कटक जिले में रविवार को काठजोड़ी नदी में अपने बेटे को डूबने से बचाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पिता ने बेटे के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सरोज साहू के रूप में हुई है जो कटक जिले के रहने वाले थे। उसने बताया कि साहू अपने आठ वर्षीय बेटे को कैबरतासाही घाट पर डूबने से बचाने का प्रयास करने के दौरान डूब गए। पुलिस ने बताया, ‘‘पिता और बेटा नदी में नहाने गए थे। अचानक लड़के का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा।
बेटा बच गया पिता की मौत
बेटे को बचाने के लिए सरोज साहू गहरे पानी में उतर गए। सरोज ने बेटे को खींच लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गए।’’ पुलिस ने बताया कि घाट पर नहा रही स्थानीय महिलाओं ने लड़के को बचाया। उसने बताया कि सरोज को बाद में मछुआरों ने नदी से निकाला और कटक स्थित सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT