ओडिशा रेल हादसे में चार महीने बाद भी नहीं हुई 28 शवों की पहचान, लावारिसों की तरह होगा अंतिम संस्कार

ADVERTISEMENT

ओडिशा रेल हादसे में चार महीने बाद भी नहीं हुई 28 शवों की पहचान, लावारिसों की तरह होगा अंतिम संस्कार
Photo
social share
google news

Odisha Train Accident Case: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे के चार महीने बाद भुवनेश्वर नगर निगम ने 28 अज्ञात शवों की अंत्येष्टि प्रक्रिया मंगलवार को शुरू कर दी। इस हादसे में 297 लोगों को की मौत हो गई थी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को नगर निकाय अधिकारियों को सौंपना शुरू कर दिया है। हादसे की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम तक, नौ शवों को अंतिम संस्कार के लिए नगर निकाय को सौंप दिया गया। जून में हुई दुर्घटना के बाद से शव एम्स भुवनेश्वर में रखे थे। चिकित्सा संस्थान के अधीक्षक दिलीप परिदा ने कहा, ‘‘हमने अंत्येष्टि के लिए सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को नगर निकाय को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब अंतिम संस्कार करना उनका काम है।’’

ADVERTISEMENT

नगर निकाय के आयुक्त विजय अमृता कुलंगे ने कहा, ‘‘हमने शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया है। हम अगले एक या दो दिन में प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रहे हैं।’’ एम्स भुवनेश्वर में लाए गए 162 शवों में से 81 को पहले चरण में मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि बाद में, डीएनए परीक्षण के बाद अन्य 53 शव परिजनों को सौंप दिए गए, लेकिन 28 शव लावारिस रह गए। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दो जून को बहानागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜