वैष्णव ने ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा : राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित

ADVERTISEMENT

वैष्णव ने ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा : राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित
रेल मंत्री पहुंचे घटनास्थल पर
social share
google news

Odisha Train Accident Live Railway Minister : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार को भीषण रेल दुर्घटना हुई थी।

बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 233 हो गई है। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Odisha coromondel express train accident death railway minister reached at site : उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे।

वैष्णव ने कहा कि यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों और प्रत्यक्षदशियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्ताओं ने हादसे के बाद रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया।

ADVERTISEMENT

भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।

यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ।

Odisha Train Accident

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’

उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

तीन ट्रेनों की हुई टक्कर

दुर्घटनाएं हुई इन तीन ट्रेनों के बीच। माल गाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस(12864)। माल गाड़ी ओडिशा में बालासोर जिले में बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर खड़ी थी। ये हादसा बालासोर स्टेशन के नजदीक बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) ट्रेन आ रही थी। उसे तमिलनाडु स्थित चेन्नई जाना था।

Odisha Train Accident 

तीसरे ट्रैक पर चल रही थी हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864)

कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से बहुत तेजी से टकराईं। सवाल ये है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन आउटर लाइन पर कैसे आ गई?

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜