Odisha coromondel express train : मुख्यमंत्री पटनायक ने भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की

ADVERTISEMENT

Odisha coromondel express train : मुख्यमंत्री पटनायक ने भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर एक दिवसीय राजक...
Odisha Coromondel Express Train
social share
google news

Odisha Coromondel Express Train :  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में हुए भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। उधर, 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आकंड़ा बढ़ सकता है। राहत और बचाव-कार्य जारी है। रेल मंत्री मौेके प है।

Odisha Coromondel Express : ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 280 हो गई है और 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘महत्वपूर्ण घोषणा: बाहानगा में हुई भीषण रेल दुर्घटना के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है, इसलिए तीन जून को पूरे राज्य में कोई राजकीय जश्न नहीं मनाया जाएगा।’’

ADVERTISEMENT

ऐसा हुआ हादसा ?

ओडिशा रेल हादसा Live: आउटर लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा कोरोमंडल ट्रेन आ रही थी। ये ट्रेन चेन्नई जा रही थी। बताया जाता है कि ट्रेन ओडिशा के बालासोर जिले में 300 मीटर पर पहले डिरेल हो गई। कोरोमंडल ट्रेन का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और कोरोमंडल ट्रेन की पीछे वाली बोगी तीसरे ट्रैक पर जा गिरी और तीसरे ट्रैक पर तेजी से आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रैक पर गिरकर बोगी से टकरा गई।

ADVERTISEMENT

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है, 'अभी हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग जख्मी हुए हैं, उनके इलाज ढंग से हो और जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनके परिवार का ध्यान सरकार रखें। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस मामले की हाई लेवल कमेटी जांच कर रही है। साथ साथ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी मामले की अलग से जांच कर रहे हैं।'

ADVERTISEMENT

INPUT - PTI

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜