Odisha Train Accident : ये रूट था कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का और ऐसे हुआ हादसा? पीएम ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग

ADVERTISEMENT

Odisha Train Accident : ये रूट था कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का और ऐसे हुआ हादसा? पीएम ने बुलाई कैबिन...
Odisha coromondel express train accident
social share
google news

तीन ट्रेनों में हुआ एक्सिडेंट

 

Odisha Coromondel Express Train Accident : ओडिशा में हुए रेल हादसे के रूट को समझने की कोशिश करते हैं। दरअसल, इस हादसे में तीन ट्रेनें चपेट में आई। अभी तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत चुकी हैं। आकड़ा बढ़ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। 

Odisha coromondel train accident

 

ADVERTISEMENT

दुर्घटनाएं हुई इन तीन ट्रेनों के बीच। माल गाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस(12864)। माल गाड़ी ओडिशा में बालासोर जिले में बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर खड़ी थी। ये हादसा बालासोर स्टेशन के नजदीक बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) ट्रेन आ रही थी। उसे तमिलनाडु स्थित चेन्नई जाना था। यानी इस हादसे में तीन राज्य शामिल है पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु। 

 

ADVERTISEMENT

Odisha coromondel train accident

तीसरे ट्रैक पर चल रही थी हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864)

 

ADVERTISEMENT

Odisha coromondel train accident : कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से बहुत तेजी से टकराईं। सवाल ये है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन आउटर लाइन पर कैसे आ गई?

Odisha Train Accident

जांच जारी है। कई सवाल भी है।

इस हादसे के लिए किसकी जवाबदेही तय होगी?

क्या ये दुर्घटना साजिश तो नहीं?

Odisha coromondel train accident


 
अब जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी। जिनकी मौतें हुई, उनके परिवारों का सब उजड़ गया है। सरकार जख्मों पर जख्मों पर मरहम लगा देगी। म्आवजा दे देगी। लेकिन हादसे कब रुकेंगे, ये कोई नहीं जानता?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜