कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : अब तक 237 की मौत, 900 से ज्यादा घायल, दिल दहलाने वाली तस्वीरें आईं सामने
Odisha Coromandel Express train accident death : 3 जून सुबह 6 बजे की अपडेट में 233 की मौत, 900 से ज्यादा घायल. कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की तस्वीरें देखें. कैसे लोग बोगी के अंदर और बाहर दर्द से कराह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Odisha Train Accident : ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (coromandel Express train) हादसे में 237 की मौत और 900 से ज्यादा घायल हैं. 3 जून की सुबह 6 बजे अपडेट में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा आया है. कोरोमंडल ट्रेन हादसे की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं है. हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल ट्रेन ओडिशा के बालासोर इलाके में मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के पलटने से काफी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है. (coromandel Express train death 237). बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की 4 बोगियां पटरी से पलटी हैं. ये कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromondel Express) हावड़ा से चेन्नई (howrah to chennai coromandel express) जा रही थी.
coromandel Express train accident helpline Number : रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 है. इसके अलावा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट के लिए इन नंबरों पर भी लोग संपर्क कर सकते हैं. ये नंबर हैं 8972073925 है.
कैसे हुआ कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा
coromandal Express train Accident news : जब ये ट्रेन ओ़डिशा के बालासोर में पहुंची थी तभी मालगाड़ी से टक्कर हो गई. जिसके बाद इस ट्रेन की कई बोगियां पलट गईं. इस हादसे में काफी संख्या में लोगों के फंसे होने की सूचना है. राहत बचाव कार्य जारी हो चुका है. आसपास के लोगों की मदद ली जा रही है. इसके अलावा उस रूट पर आने जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है. हादसे की वजह का भी पता लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
कई बोगियां पटरी से उतरीं, काफी संख्या में लोग फंसे
train accident coromondel express odisha balasore : कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतरी है. बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. कई लोगों के अलग-अलग कोच में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कुछ यात्री सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे हैं. जानकारी मिली है कि तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
ADVERTISEMENT
Odisha train Accident Video: रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक़ कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है जिससे पता चल रहा है ट्रेन की गति काफ़ी ज़्यादा थी। ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ़ नहीं है लेकिन एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनें आ गई थी। अब इसमें गलती किसकी है ये छानबीन की जा रही है लेकिन अभी प्राथमिक उद्देश्य जो भी लोग फँसे हुए हैं उनको निकालकर रेस्क्यू करना और उन्हें तुरंत उपचार मुहैया कराना है। हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है और मरीजों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ को उच्च सुविधाओं के लिए भेजा जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT