ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

ADVERTISEMENT

ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
social share
google news

Crime News: कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास की शनिवार को ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने बताया कि दुर्घटना जिले के खारसरोटा पुल पर उस समय हुई जब बिंझरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दास की मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दास को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दोपहिया वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।’’

ADVERTISEMENT

पूर्व विधायक हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए थे। दास दुर्घटना के समय जाजपुर से भुवनेश्वर जा रहे थे।

बीआरएस ओडिशा के संस्थापक सदस्य अक्षय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दास पार्टी के एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्य की राजधानी भुवनेश्वर जा रहे थे। राव ने पूर्व विधायक के निधन पर दुख जताया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜