ओडिशा में ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

ओडिशा में ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार
social share
google news

ओडिशा के जाजपुर जिले में पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर मंगलवार को बीजू जनता दल (बीजद) के एक युवा नेता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि संदिग्धों ने जाजपुर के विभिन्न स्थानों से आठ ट्रक चुराए हैं और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और बिहार में कबाड़ के डीलरों को इन ट्रकों को बेचा है।

इस गिरोह के स्थानीय सदस्य अलग-अलग जगहों पर खड़े मालवाहक वाहनों को निशाना बनाते थे।

ADVERTISEMENT

जाजपुर रोड अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद मलिक ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी के ट्रक लेने के लिए कोलकाता से जाजपुर आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन पश्चिम बंगाल और बिहार के हैं, जबकि छह अन्य जाजपुर के रहने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इनमें से एक की पहचान बीजू युवा जनता दल के जाजपुर जिला उपाध्यक्ष के रूप में हुई है।

ADVERTISEMENT

इनके पास से चोरी का एक ट्रक, भारी वाहनों की कई नंबर प्लेट, नौ मोबाइल फोन और 2.45 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜