खाने की कीमत, स्वाद को लेकर हुए विवाद में ढाबा मालिक ने व्यक्ति पर गर्म तेल फेंका
खाने की कीमत, स्वाद को लेकर हुए विवाद में ढाबा मालिक ने व्यक्ति पर गर्म तेल फेंका
ADVERTISEMENT
Odisha के जाजपुर जिले में एक ढाबा मालिक ने खाने के स्वाद और कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद 48 वर्षीय व्यक्ति पर कथित तौर पर गर्म तेल फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालीचंद्रपुर गांव निवासी प्रसनजीत परिदा शनिवार को खाना खाने एक स्थानीय बाजार गए थे।
उन्होंने बताया कि परिदा ने परोसे गए भोजन के स्वाद के बारे में ढाबा मालिक प्रवाकर साहू से शिकायत की। बाद में खाने की कीमत को लेकर परिदा और साहू के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि विवाद बढ़ने पर साहू ने परिदा पर गर्म तेल फेंक दिया, जिससे उनका चेहरा, छाती, पेट और हाथ झुलस गए। उन्होंने बताया कि परिदा का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बालीचंद्रपुर थाना निरीक्षक रमाकांत मुदुली ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT