बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर किया रेप, हैरतअंगेज़ तरीके से हुआ खुलासा!
nursing student raped when went to celebrate birthday party
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 20 साल की छात्रा से बंधक बनाकर रेप करने और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नर्सिंग की छात्रा को रात भर बंधक बनाकर उसके दोस्त ने ही रेप किया। दरअसल छात्रा अपनी सहेली की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी, वहां आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो पीड़िता का दोस्त भी है शामिल था। पार्टी शुरु होने के बाद उसने उसके साथ अजीब अजीब हरकतें करनी शुरु कर दी। छात्रा के मना करने पर उसने उसे वहीं एक कमरे में कैद कर दिया।
कमरे में कै़द करने के बाद आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नर्सिंग की छात्रा के साथ रेप किया और फिर छात्रा को उसी कमरे में बंधक बना लिया। पूरी रात पीड़ित छात्रा उसी कमरे में बंद रही और फिर अगरे रोज़ करीब 2 बजे दोपहर को आरोपी के घर से जाने के बाद वो किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी और सीधे अपने घर पहुंची। वहां उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
दरअसल, ये मामला दुर्ग जिले के आदित्य नगर का है। बीती 15 अक्टूबर को छात्रा अपनी सहेली के घर जन्मदिन मनाने पहुंची थी। इसी दौरान उसकी आरोपी से मुलाकात हुई। बर्थ डे मनाने के बाद आरोपी उसे जबरन कमरे में ले गया। यहां बंधक बनाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मारपीट भी की। आरोपी धीरेंद्र साव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसकी दुर्ग में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा से पुरानी दोस्ती थी।
ADVERTISEMENT
बीती 15 अक्टूबर की शाम अपनी सहेली के घर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंची थी। यहां उसकी मुलाकात धीरेंद्र से हुई। पार्टी मनाने के बाद धीरेंद्र उसे अपने साथ घर ले गया। छात्रा का आरोप है कि वो जाने के लिए राजी नहीं थी। इसके बाद भी आरोपी उसे जबरदस्ती अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर जबरदस्ती करने लगा। इस पर छात्रा ने विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया और मारपीट कर उसके साथ रेप किया। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT