29 FIR, 116 गिरफ्तार, मेवात हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन, किसने रची साजिश? जांच जारी

ADVERTISEMENT

29 FIR, 116 गिरफ्तार, मेवात हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन, किसने रची साजिश? जांच जारी
Nuh Violence Update
social share
google news

मेवात से श्रेया चटर्जी, हिमांशु मिश्रा,अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Nuh Violence Update: हरियाणा के मेवात-नूंह हिंसा को लेकर अब तक 29 एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 116 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह समेत कई जिलों में पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियां तैनात है। 

अब स्थिति नियंत्रण में है 

ADVERTISEMENT

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है। 

डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा, 'आयोजकों ने प्रशासन को भीड़ के बारे में सही जानकारी नहीं दी।' मानेसर में महापंचायत का आयोजन किया गया है। घायलों में दस पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनकी हालत नाजुक है।

ADVERTISEMENT

नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है। उधर, हरियाणा से लेकर यूपी और राजस्थान में पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ ने सोमवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी थी।

ADVERTISEMENT

यात्रा के दौरान हुआ हंगामा

ये हिंसा 31 जुलाई को उस वक्त फैली, जब नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद हिंसा की आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गई। यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं। करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜