नूंह को 1900 पुलिसवाले और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों ने घेरा
nuh violence update: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर शोभायात्रा निकालने की मांग के बाद तनाव बढ़ गया जिससे पूरे इलाके में 1900 पुलिसवाले और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।
ADVERTISEMENT
Nuh Violence Update: सावन का महीना खत्म होने वाला है और आज आखिरी सोमवार है। नूंह में हिन्दू पक्ष ने एक बार फिर सावन के सोमवार के मौके पर बृजमंडल यात्रा निकालने की जिद ठानी है। हालांकि सरकार की तरफ से रोक लगी हुई है। लेकिन फिर भी हिन्दू दलों ने अपनी बात उठाई है और पूरी जिद के साथ। इसी जिद के मद्देनज़र एहतियातन नूंह और सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है।
पुलिस की जबरदस्त तैयारी
मेवात में आने वाले तमाम इलाकों में पुलिस की जबरदस्त तैनाती कर दी गई है। किसी भी वाहन को बिना तलाशी के आने या जाने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बात कि नूंह में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने तनाव को कम करने के लिए जो इंतजाम किए हैं उसके तहत बाहर से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है। साथ ही साथ पूरे नूंह और सोनीपत में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। राज्य और जिले की सीमाओं पर पहरा बढ़ा दिया गया है। एहतियातन तमाम स्कूलों कॉलेज और बैंक वगैराह सभी को बंद कर दिया गया है।
नूंह जाने वाले तमाम रास्तों पर पहरा
इलाके में कानून और व्यवस्था की सबसे बड़ी जिम्मेदार पुलिस अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने कहा है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक हरियाणा पुलिस के करीब 1900 जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है। कोई भी बाहरी आदमी नूंह में अगले दो दिनों तक दाखिल नहीं हो सकता। हरियाणा पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक नूंह में दाखिल होने के जितने भी प्रवेश बिंदू हैं उन सभी को सील कर दिया गया है। मल्हार मंदिर तक जाने वाली सड़क को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
वाहनों की तलाशी तेज
जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं जबकि सुरक्षा कर्मियों ने पिकेट पर उन तमाम वाहनों की तलाशी तेज कर दी है जो नूंह की तरफ जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नूंह में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। सोमवार को होने वाली परीक्षा अब 4 सितंबर को होगी। बोर्ड का कहना है कि जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद ये फैसला किया गया है।
बृजमंडल शोभायात्रा
इसी बीच नूंह में सर्वजातीय हिन्दू महापंचायत बुलाई गई थी। और उस पंचायत में 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का फैसला किया गया था। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि जुलूस निकाला जाएगा। बीएचपी के मुताबिक ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं। हालांकि अधिकारियों ने यात्रा की इजाजत नहीं दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT