Nuh Violence: हिंसा को लेकर कांग्रेस के MLA को जांच के लिए बुलाया! क्या होगी गिरफ्तारी?
Nuh Violence Congress MLA: हरियाणा की नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान घेरे में आ गए हैं।
ADVERTISEMENT

Nuh Violence Congress MLA: हरियाणा की नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान घेरे में आ गए हैं। हरियाणा पुलिस ने मामन खान को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। थोड़ी देर में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दो दिन पहले ही कहा था कि - मामन खान जहां-जहां गए, वहां हिंसा हुई। उधर, इस मामले की जांच लगातार आगे बढ़ रही है।
यात्रा के दौरान हुआ हंगामा
ये हिंसा 31 जुलाई को उस वक्त फैली, जब नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद हिंसा की आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गई। यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं थाना खेड़की दौला के होमगार्ड नीरज गुरसेवक की मौत हो गई थी। कुल छह लोगों की मौत हुई थी। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस मामले में प्रशासन ने करीब 100 FIR दर्ज हुई थी।
ADVERTISEMENT
शुरुआत से ही इस मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खान पर सवाल खड़े हो रहे थे। उन पर दंगा भड़काने का आरोप लग रहा था।
ADVERTISEMENT