'जेम्स बॉन्ड' के घर घुसा 'चिप' वाला आदमी
भारत के 'जेम्स बॉन्ड' के घर घुसा 'चिप' वाला आदमी, अजित डोवाल के घर में हुई घुसपैठ, Get more latest updates of crime news Hindi, crime story and वायरल न्यूज़ on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
NSA AJIT DOVAL NEWS : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के घर में एक शख्स ने घुसपैठ की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने कार लेकर अजित डोभाल (Ajit Doval) की कोठी में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था। वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दी है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिली है। ये शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल उस शख्स से पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT
आतंकियों के निशाने पर रहते हैं भारत के 'जेम्स बॉन्ड'
भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजित डोभाल पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी बने रहते हैं। डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी हैं। पिछले साल फरवरी में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला था। इस वीडियो को आतंकी ने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा था। इसके बाद डोभाल की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT