मुस्कुराना नहीं आप नॉर्थ कोरिया में हैं! नियम तोड़ा तो मारे जाओगे

ADVERTISEMENT

मुस्कुराना नहीं आप नॉर्थ कोरिया में हैं! नियम तोड़ा तो मारे जाओगे
social share
google news

नॉर्थ कोरिया (North Korea) अपने अजीबोगरीब नियम कानून के लिए दुनियाभर में कुख्यात है। यहां मार्शल किम जोंग उन के मन को जो भाता है, वही कानून बन जाता है। अब यहां के तानाशाह किंग जोंग उन (Kim Jong Un) ने जनता के हंसने पर बैन लगा दिया है। दरअसल, उत्तर कोरिया अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी मना रहा है, इसलिए अगले 11 दिनों तक उत्तर कोरिया के नागरिकों को शोक मनाना होगा। इस दौरान वो न तो खुश रह सकते हैं और न ही हंस सकते हैं, अगर कोई शराब पीता हुआ मिल गया, तो उसे सीधे मौत की सजा होगी।

किम जोंग इल ने उत्तर कोरिया पर 1994 से 2011 तक शासन किया, कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर 2011 को 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हो गई थी। इल के बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे किम जोंग उन ने देश की कमान संभाली, अब उनके निधन के 10 साल पूरे होने पर उत्तर कोरिया के लोगों को 11 दिनों का ‘सख्त’ शोक मनाने का आदेश दिया गया है। शोक अवधि के दौरान हम शराब पीना, हंसना या दूसरी खुशनुमा गतिविधियां नहीं कर सकते हैं, इस दौरान लोग अपना जन्मदिन नहीं मना सकते।

किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर को हुई थी, इसलिए लोगों को सख्त आदेश है कि इस दिन कोई भी बाजार से नया सामान नहीं खरीद सकेगा। कोई अच्छी डिश भी नहीं बनाई जाएगी, जो लोग शोक के दौरान शराब पीते या खुशी मनाते पाए गए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वैचारिक अपराधी के रूप में सजा दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इन 11 दिनों के शोक के दौरान किसी के परिवार में कोई मौत हो जाती है, तो भी उसे तेजी से रोने की अनुमति नहीं होती। वो शव को शोक खत्म होने के बाद ही बाहर लेकर जा सकते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜