नोएडा: नौकरी की तलाश में तेलंगाना से आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ADVERTISEMENT

नोएडा: नौकरी की तलाश में तेलंगाना से आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Noida Crime News: नौकरी की तलाश में तेलंगाना से यहां आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक नोएडा के सेक्टर 31 के एक होटल में रुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सेक्टर-20 के थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि थान्डेल पवन कल्याण (24) नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ तेलंगाना से आया था और नोएडा के सेक्टर 31 स्थित एक होटल में ठहरा था।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को पवन के साथी नावेद शेख ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ADVERTISEMENT

इनपुुट - पीटीआई

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜