गार्ड ने गेट खोलने में की देरी की तो महिला ने दी ऐसी-ऐसी गालियां की सुनकर कान से खून निकल जाए
Noida woman misbehaving with a security guard: वायरल वीडियो में महिला गार्ड को भद्दी भद्दी गालियां दे रही है. बताया जा रहा है कि गार्ड द्वारा गेट देरी से खोलने की वजह से महिला भड़क गई.
ADVERTISEMENT
Noida Crime News: पॉश सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच एक सिक्योरिटी गार्ड (woman misbehaving with a security guard) के साथ एक महिला बदसलूकी घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में महिला गार्ड को भद्दी भद्दी गालियां दे रही है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 126 कोतवाली थाना क्षेत्र की सोसाइटी में गार्ड द्वारा गेट देरी से खोलने की वजह से महिला भड़क गई. हालांकि सिक्योरिटी गार्ड महिला को समझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन महिला ने आपा खो दिया.
महिला ने गार्ड को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कॉलर पकड़कर घसीट ने लगी. वहां पर खड़े अन्य गार्ड ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया. इस दौरान वहां खड़े किसी युवक ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया डाल दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अगर श्रीकांत त्यागी का मामला Power Drunk का था तो यह मामला Class Drunk का है जिन्हें लगता है कि क्लास के नाम पर किसी को कुछ कह दें। और हाँ इनके लिए बिहारी शब्द भी उसी ज़लालत में आता है। दोनों मामले में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं pic.twitter.com/HFlKmsuIWB
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) August 21, 2022
जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा जिला के सेक्टर 126 कोतवाली थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी का बताया जा रहा है. जहां पर गार्ड के द्वारा गेट खोलने में देरी हो गई. जिसकी वजह से महिला आग बबूला हो गई. कार उतर कर महिला ने गार्ड को जमकर मां, बहन की गालियां देने लगी.
वहां पर खड़े अन्य गार्ड ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला किसी एक की न सुनी। गार्ड की कॉलर को पकड़कर घसीटने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT