Noida Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई, 10 अगस्त को सुनवाई

ADVERTISEMENT

Noida Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई, 10 अगस्त को सुनवाई
social share
google news

Noida Shrikant Tyagi Case: आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सूरजपुर की सीजीएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है। अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है।

आरोपी ने अपनी वकील के मार्फत ये अर्जी दाखिल की थी। इस बीच आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

ये था विवाद

ADVERTISEMENT

दरअसल, खुद को बीजेपी नेता बताने वाला त्यागी तीन दिन पहले सोसाइटी में अपने ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट के सामने पेड़ लगवा रहा था। इसी को लेकर एक महिला ने आपत्ति जताई तो वह भड़क गया और गाली गलौज पर उतर आया। साथ ही दबंगई दिखाते हुए आरोपी ने महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की और मारपीट पर उतारू हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़ंकप मच गया था।

यहां सवाल ये उठता है कि

ADVERTISEMENT

आखिर महिला पेड़ लगवाने की बात का क्यों विरोध कर रही थी ?

ADVERTISEMENT

क्या इसकी वजह से महिला को गाड़ी पार्क करने में बाधा पैदा हो रही थी ? या फिर वजह कुछ और है ?

कब से इस सोसाइटी में रह रहा है आरोपी ?

फ्लैट के आसपास कर रखा था अतिक्रमण

क्या आए दिन फ्लैट के अन्य लोगों से लड़ता रहता था आरोपी ?

आरोपी ने अपने फ्लैट के आस-पास अतिक्रमण कर रखा था और सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था। यही नहीं, अथॉरिटी के नोटिस को भी अपने रसूख से रुकवा देता था। श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण की शिकायत सोसाइटी में रहने वाले लोग साल 2019 से कर रहे थे, लेकिन अपने रसूख के चलते वह कार्रवाई नहीं होने देता था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜