नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 29लाख 59 हजार रुपये ठगे
Cyber Crime: नोएडा के सेक्टर- 36 में एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर कथित रूप से 29 लाख 59 हजार रुपए ठग लिये।
ADVERTISEMENT
Cyber Crime: नोएडा (Noida) के सेक्टर- 36 में एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर कथित रूप से 29 लाख 59 हजार रुपए ठग लिये। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली जोडियक सोसाइटी के हिमांशु ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज आया था और मैसेज करने वाले ने उनसे कहा था कि वह घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमा सकते हैं। यादव ने बताया कि आरोपियों ने हिमांशु को टेलीग्राम एप पर जोड़ा तथा उन्हें कुछ टास्क दिया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों तक उन्हें फायदा दिखाया गया तथा बाद में उन्हें और ज्यादा इन्वेस्ट कर ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर कई बार में कुल 29 लाख 59 हजार रुपए अपने खाते में अंतरित करवा लिये। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT