नोएडा का लेडी लूट गैंग, महिला व चार हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर से कार, जेवरात और नकदी लूटी

ADVERTISEMENT

नोएडा का लेडी लूट गैंग, महिला व चार हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर से कार, जेवरात और नकदी लूटी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Noida Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के तहत सेक्टर-76 के बाजार से एक महिला सहित चार हथियारबंद बदमाशों ने एक इंजीनियर से उसकी कार, सोने के गहने और नकदी लूट लिए। बदमाशों ने पीड़ित के पेटीएम से भी 50 हजार रुपये निकल लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कार में बैठा कर लूटा

सेक्टर-113 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘अनमोल मित्तल ने कल रात थाने में तहरीर दी की वह सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली बाजार में कुछ खाने-पीने आए थे। तभी एक अज्ञात महिला व तीन हथियारबंद पुरुष वहां आए और उनके साथ मारपीट कर उनकी कार में बैठ गए।’’ उन्होंने बताया कि बदमाशों ने मित्तल की क्रेटा कार, आईफोन, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, बटुआ और 4,500 रुपए नकद लूट लिया।

धमकाते हुए मित्तल से पेटीएम का पासवर्ड हासिल किया

तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर धमकाते हुए मित्तल से पेटीएम का पासवर्ड हासिल कर उसके खाते से 50 हजार रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए। पुलिस अधिकारी सिंह ने बताया कि पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜