UP Crime: ट्रेनी इंजीनियर ने 11मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जेब में मिला 4 पन्नों का सुसाइड नोट

ADVERTISEMENT

UP Crime: ट्रेनी इंजीनियर ने 11मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जेब में मिला 4 पन्नों का सुसाइड नोट
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत ट्रेनी इंजीनियर ने ग्यारहवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। नोएडा पुलिस के अधिकारी एसीपी रजनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एचसीएल कंपनी में कार्यरत ट्रेनी इंजीनियर क्षितिज इंगोले जिनकी उम्र 22 साल थी उन्होने ने इमारत की ग्यारहवीं मंजिल से छलांग लगा दी। 

क्षितिज को गंभीर हालत में इंगोले को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक मूलरुप से महाराष्ट्र का रहने वाला था। नोएडा के एसीपी ने बताया कि मृतक के पास से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है जो कि मराठी और अंग्रेजी में लिखा था। नोट में युवक यह कदम उठाने के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक क्षितिज हंसमुख व्यक्ति था। वो नोएडा के सेक्टर 126 में रहता था। जानकारी के मुताबिक युवक क्षितिज बीते कुछ दिनों से तनाव में था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜