नोएडा की Lady Doctor को Porn Video सर्कुलेशन में फंसाया, साइबर ठगों ने दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाये 60 लाख

ADVERTISEMENT

नोएडा की Lady Doctor को Porn Video सर्कुलेशन में फंसाया, साइबर ठगों ने दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाये 60 लाख
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट

point

इन साइबर ठगों से बचके रहना

point

ये खौफनाक छलावा है!

नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

Noida: देश में साइबर ठगी के मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। साइबर अपराधी अलग अलग पैटर्न में लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। ताजा मामला नोएडा का है। जहां एक महिला डॉक्टर को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। साइबर अपराधियों ने पोर्न वीडियो शेयर करने के केस में डराकर डिजिटल अरेस्ट किया उसके बाद महिला डॉक्टर के खाते से लगभग 60 लाख उड़ा लिए। पीड़ित ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। 

इन साइबर ठगों से बचके रहना

जानकारी के मुताबिक 40 साल की डॉ. पूजा गोयल एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। बीते 13 जुलाई को डॉ पूजा को को 782703#### मोबाइल नंबर से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वे TRAI से बात कर हैं और डॉ पूजा को उन लोगो ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन मुंबई से जोड़ दिया। जिसके बाद पूजा को कहा गया कि उनके खिलाफ एक अवैध पोर्न वीडियो शेयर करने को लेकर एफआईआर दर्ज है और गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा उनका नाम नरेश गोयल के साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जोड़ा गया है और उनके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है।

ADVERTISEMENT

नोएडा की Lady Doctor को Porn Video सर्कुलेशन में फंसाया

इसके अलावा साइबर अपराधियों ने डॉ पूजा के परिवार की जान को भी खतरा बताया साथ ही बेटी का अपहरण की बात कही गई। साइबर ठगो द्वारा डॉ पूजा गोयल को डराने के बाद बताया गया कि इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यह है कि अपना सारा पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दे। जिसके बाद डॉ पूजा ने डर  से कुल 59 लाख 54 हजार रुपए साइबर ठगो को ट्रांसफर कर दिया। डॉ पूजा के एसबीआई खाते से 2 दिनों में यानी 15 जुलाई और 16 जुलाई के बीच पूरे पैसे ट्रांसफर किए गए।

साइबर ठगों ने दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट

डॉ पूजा के शिकायत के मुताबिक 49 लाख 54 हजार रुपये की राशि  BAJRANG ENTERPRISES, INDUSIND BANK, खाता संख्या: 2590818#####, IFSC कोड: INDB0000666, अहमदाबाद को 15 जुलाई को ट्रांसफर किया जबकि उसके बाद 16 जुलाई को नायरा एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, खाता संख्या: 1348050#####, आईएफएससी कोड: आईसीआईसी0001348, रायपुर के नाम पर 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

ADVERTISEMENT

लूट का ये नया तरीका

डॉ पूजा गोयल के शिकायत के मुताबिक उसको साइबर ठगो ने लगातार वीडियो व्हाट्सएप कॉल पर रहने के लिए मजबूर किया। एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया एक महिला को एक कॉल आया था जिसके उनको TRAI से बताया उसके बाद तिलक नगर मुंबई थाने में कॉल ट्रांसफर की बात कही गई। महिला को पोर्न वीडियो सर्कुलेशन को लेकर FIR की बात कही गई और मनी लांड्रिंग की भी बात कही गई, जिसके बाद उनके खाते पैसे ट्रांसफर करवाया गया, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜