अब नेता की प्रेमिका को लिया हिरासत में, 25 हज़ार का रखा गया इनाम, ऐसे मिली पुलिस को नेता की लोकेशन

ADVERTISEMENT

अब नेता की प्रेमिका को लिया हिरासत में, 25 हज़ार का रखा गया इनाम, ऐसे मिली पुलिस को नेता की लोकेशन
social share
google news

Noida Crime: नोएडा ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omex Society) में मचे बवाल के बाद अब गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गुंडई के खिलाफ अब ऐक्शन (Action) शुरू हो गया है। श्रीकांत त्यागी के ओमैक्स सोसाइटी में जो अवैध निर्माण था उस पर हथौड़े और बुलडोज़र (Bulldozer) भी चल गया। यहां तक कि त्यागी के घर पर बने तहखाने का राज़ भी सामने आ गया है। बेसमेंट तक जाने वाली सीढ़ी समेत तहखाना भी प्रशासन के हथौड़े से बच नहीं सका।

पुलिस उस गाली गलौच करने वाले और गुंडे की तरह पेश आने वाले नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है। यहां तक कि गौतमबुद्ध कमिश्नरेट ने फरार नेता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं श्रीकांत त्यागी की महिला मित्र को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और भंगेल में मौजूद छह दुकानों पर भी बुलडोजर चला दिया गया।

Noida Crime: हालांकि इस वाकये को तीन रोज बीत गए जब श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सब कुछ साफ साफ नज़र आ रहा है कि नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गालीगलौच करते नजर आए। लेकिन उसके बाद श्रीकांत त्यागी अचानक लापता हो गए।

ADVERTISEMENT

कहां लापता हो गए नेता जी इस सवाल के पीछे जब पुलिस पड़ी तो उसे श्रीकांत त्यागी की लोकेशन उत्तराखंड में नज़र आई।रविवार को ही श्रीकांत त्यागी के मोबाइल ने उसका पता पुलिस तक पहुँचा दिया जब उसने उत्तराखंड में हरिद्वार और ऋषिकेश के आस पास अपना फोन दस बार ऑन ऑफ किया।

Noida Crime: हालांकि पुलिस उसके बेहद क़रीब तक पहुँच भी चुकी थी लेकिन अचानक फिर वो रडार से लापता हो गया। इसी बीच पुलिस को एक ऐसा सीसीटीवी भी दिखाई दिया जिसमें श्रीकांत त्यागी नज़र आ गया। लिहाजा त्यागी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उत्तराखंड में ही डेरा डाल लिया और हरिद्वार और ऋषिकेश के आस पास शिकंजा मजबूत कर दिया। क्योंकि खबर यही मिली है कि उसी इलाक़े में कहीं छुपा हो सकता है।

ADVERTISEMENT

खबर ये भी मिली है कि श्रीकांत त्यागी सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। लिहाजा पुलिस ने कोर्ट के इर्द गिर्द घेरा मज़बूत कर दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री दफ्तर ने श्रीकांत त्यागी की पूरी रिपोर्ट मांगी। साथ ही त्यागी की सुरक्षा देने वालों और पैरवी करने वालों पर कार्रवाई होगी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜