Noida : नोएडा में कैदी के परिवार से जेल वालों ने रिश्वत मांगे, DM ने जांच के आदेश दिए

ADVERTISEMENT

Noida : नोएडा में कैदी के परिवार से जेल वालों ने रिश्वत मांगे, DM ने जांच के आदेश दिए
crime : सांकेतिक फोटो
social share
google news

Noida (PTI News) : गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को स्थानीय जेल अधिकारियों के खिलाफ एक विचाराधीन कैदी के परिवार से रिश्वत मांगने के आरोप की जांच के आदेश दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई तब हुई जब विचाराधीन कैदी के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा, जिसमें दावा किया गया कि उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी और जेल अधिकारियों द्वारा जेल में कैदी के साथ मारपीट की गई थी। मामले से संबंधित एक कथित ऑडियो क्लिप-एक फोन कॉल की रिकॉर्डिंग-भी ऑनलाइन सामने आई।

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनीष कुमार वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने दावों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ वर्मा ने कहा, ‘‘जांच की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी नितिन मदान को सौंप दी गई है और वह मामले में निष्कर्षों की एक व्यापक रिपोर्ट सौपेंगे।’’ विचाराधीन कैदी को पिछले हफ्ते एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद उप्र स्पेशल टास्क फोर्स और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜