OYO मैनेजर रील के चक्कर में ले भागा पुलिस की गाड़ी, जाना पड़ा जेल, पुलिसवाले सस्पेंड
रील की दीवानगी नोएडा में एक OYO होटल के मैनेजर को भारी पड़ गई। उसके हाथ होटल आई PCR वैन की चाबी लग गई और उसने लगे हाथों उसे चलाते हुए रील बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। बस इसी हिमाकत ने होटल मैनेजर को जेल की हवा खिलवा दी।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
रील के चक्कर में Oyo का मैनेजर गया जेल
पुलिस की गाड़ी चला कर बना रहा था वीडियो
ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवाले सस्पेंड
भूपेन्द्र चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Noida Dial 112 Viral Reel: रील के चक्कर में नोएडा में OYO होटल के एक मैनेजर को लेने के देने पड़ गए। रील बनाने की लत में उसने जो कुछ किया उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। दरअसल रील के चस्के में होटल मैनेजर अपने होटल पर आई पुलिस कंट्रोल रूम 'डायल 112' की गाड़ी ले भागा और उसमें बैठ कर अपनी वीडियो बनवा ली। यही वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आखिर में उसे जेल की हवा खानी पड़ी।
पुलिसवाले होटल में और गाड़ी हुई फुर्र
वाकया नोएडा के सेक्टर 116 का है। यहां के OYO होटल में दो पुलिसवाले गर्मी से निजात पाने के लिये कुछ देर एसी में आराम करने पहुंचे थे। होटल के नीचे पुलिस कंट्रोल रूम की डायल 112 गाड़ी खड़ी थी जिसकी चाबी पार्क करने के बाद पुलिसवालों ने होटल मैनेजर को दे दी। अब मैनेजर को था रील बनाने का शौक। उसे लगा पुलिसवालों से दोस्ती तो है ही उनकी गाड़ी में बैठ कर रील बनाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। तो बस जब तक पुलिसवाले आराम कर रहे थे मैनेजर ने गाड़ी की चाबी उठाई और निकल पड़ा रील बनाने।
ADVERTISEMENT
रील बनाने के चक्कर में पहुंच गया जेल
मैनेजर ने बेझिझक डायल 100 की गाड़ी से होटल के आसपास कई चक्कर लगाए और हर एंगल से अपनी वीडियो शूट करवाई। इतना ही नहीं थोड़ी ही देर में मैनेजर ने उस वीडियो से रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड भी कर दिया। बस फिर क्या था, पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी के साथ ये खिलवाड़ देख कर यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया। खबर आला अफसरों तक पहुंची तो जांच के आदेश हो गये। और गाड़ी के नंबर से कुछ ही घंटों में पता लगा गया कि इस सरकारी गाड़ी पर किन पुलिसवालों की ड्यूटी थी। ये जानकारी मिलते ही इस मामले को लेकर तुरंत दोषी पुलिसवालों की पेशी हुई।
मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस वाले सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके वीडियो को आधार बना कर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने के लिये OYO होटल के मैनेजर को तो गिरफ्तार किया ही गया साथ-साथ नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उस वक्त गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अब इस पूरे मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक को सौंप दी गई है। जाहिर है सवाल यही उठता है कि जब कोई दूसरा शख्स डायल 112 की गाड़ी चला रहा था तो उस वक्त गाड़ी पर तैनात पुलिसवाले कहां थे? या फिर मैनेजर को वीडियो बनाने की इजाजत PCR पर तैनात पुलिसवालों ने जानबूझ कर दी थी? अब नोएडा के एसीपी ट्रैफिक को इस मामले की जांच हर एंगल से पूरी करनी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT