Video: 2 महीने बाद महिला जैकेट को बदलवाने पहुंची, दुकानदार के मना करने पर पति को बुलवाकर पिटवाया
Video: 2 महीने बाद महिला जैकेट को बदलवाने पहुंची, दुकानदार के मना करने पर पति को बुलवाकर पिटवाया
ADVERTISEMENT
Noida Crime News: नोएडा में एक दुकानदार की बेरहमी से पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला नोएडा के आटा बाजार का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ युवकों ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने दो महीने पहले खरीदी जैकेट वापस लेने से इनकार कर दिया था. दुकानदार की पिटाई के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़के पहले दुकान पर लाठी लेकर आते हैं और दुकानदार को लाठी से पीटना शुरू कर देते हैं.
नोएडा में महिला ने 2 महीने पहले जैकेट खरीदी
— Privesh Pandey (@priveshpandey) January 15, 2023
आज वापस करने आई, इस पर विवाद हुआ.
महिला ने पति बुलवाकर दुकानदार की डंडे से पिटाई करवा दी pic.twitter.com/q30d6uZD3O
वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान दुकान में कुछ महिलाएं भी खरीददारी के लिए आई हुई थी.पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद घायल दुकानदार को पहले पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना में शामिल एक आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि पुलिस दूसरे की तलाश अभी भी जारी है.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जिस दुकानदार के साथ मारपीट की है उसकी पहचान आरोश नंदा के रूप की गई है. इस घटना में नंदा के सिर पर गंभीर चोट आई है. साथ ही नंदा के हाथ में भी चोटें आई हैं.
ADVERTISEMENT