Noida Bull Attacked News: भाई को राखी बांधने जा रही मासूम की सांड के हमले में मौत
Noida Bull Attacked News: नोएडा में रक्षाबंधन पर एक भाई की कलाई सूनी रह गई। गुरुवार की दोपहर अपने चचेरे भाई को राखी बांधने जा रही एक 8 साल की मासूम को आवारा सांड ने हमले में घायल कर दिया।
ADVERTISEMENT
भूपेन्द्र चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Noida Bull Attacked News: यूपी के नोएडा में आवारा पशुओं के आतंक की वजह से रक्षाबंधन पर एक भाई की कलाई सूनी रह गई। गुरुवार की दोपहर अपने चचेरे भाई को राखी बांधने जा रही एक 8 साल की मासूम को आवारा सांड ने हमले में घायल कर दिया। गंभीर हालत में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
कैसे हुई घटना ?
ADVERTISEMENT
ये मामला नोएडा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर का है। गुरुवार दोपहर 8 साल की जैकलीन अपने पिता संतोष कुमार के संग पास में रहने वाले अपने चाचा के घर पैदल राखी बांधने जा रही थी। इसी दौरान गली में दो सांड आपस में भिड़ गए और एक सांड ने मासूम पर हमला कर दिया।
इस हमले में जैकलीन बुरी तरह जख्मी हो गई। हमले में घायल मासूम को उसका पिता सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात बच्ची ने दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT