नोएडा: शादी में दूल्हे को 1.25Kg सोना, मर्सडीज कार और 1 करोड़ कैश, दहेज की इस लिस्ट ने हिला डाला इंटरनेट
Viral Video: भारत में शादियों पर जमकर खर्च किया जाता है. कुछ शादियों में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है.
ADVERTISEMENT
Viral Video: भारत में शादियों पर जमकर खर्च किया जाता है. कुछ शादियों में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. भले ही हमारे देश में दहेज लेना गैरकानूनी है, लेकिन फिर भी लोग धड़ल्ले से दहेज लेते और देते हैं. इंटरनेट पर एक शादी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक शख्स शादी में दिए गए दहेज की लिस्ट शेयर कर रहा है और बता रहा है कि शादी में कितना दहेज दिया गया. हालांकि, वह इसे दहेज न कहकर 'उपहार' बता रहे हैं.
ये वीडियो Twitter पर MR.tyagi नाम के यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो नोएडा की एक शादी का बताया जा रहा है. हालाँकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं. हालांकि, ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स को शादी में खुलेआम दिया गया ये दहेज पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स ने इसे शादी की जगह 'डील' भी बताया है.
एक करोड़ कैश, दो गाड़ियां...
वायरल वीडियो में एक शख्स हाथ में कागज लेकर खड़ा है और दहेज में दिए गए सामान के बारे में बता रहा है. वह कहते हैं, ''वहां डाइनिंग सेट है सर. दो कारें हैं- पहली- मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ई 200, दूसरी- टोयोटा फॉर्च्यूनर. कुल मिलाकर 1.25 किलो सोना और 7 किलो चांदी है. समर्पण के लिए 21 लाख 1 हजार 151 रुपये.” वीडियो में कुछ लोग नीचे बैठे भी नजर आ रहे हैं. सूची पूरी करने के बाद वह कहता है, “अच्छा जी, बहुत अच्छा.”
ADVERTISEMENT
नेटिजन्स को दहेज पसंद नहीं आया
इन महंगे उपहारों ने नेटिज़न्स को प्रभावित नहीं किया है और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता दहेज जैसी अवैध प्रथा में शामिल होने के लिए दोनों परिवारों की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''दूल्हा भिखारी के भेष में कटोरा लेकर खड़ा है. शर्म करो.”
ADVERTISEMENT