नोएडा: तीन वर्षीय पोते को जहर देने के बाद दादा ने भी खाया जहर, दोनों की मौत
तीन वर्षीय पोते को जहर देने के बाद दादा ने भी खाया जहर, दोनों की मौत
ADVERTISEMENT
नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय पोते को कथित रूप से जहर देने के बाद स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी राधा रमन सिंह ने बताया कि दादा का नाम निहाल (65) है तथा उसके पोते का नाम कलुआ है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि निहाल परिवारिक कलह से परेशान थे और इस वजह से उसने अपने पोते को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता दो साल पहले घर छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद उसकी मां भी घर छोड़कर चली गई थी।
ADVERTISEMENT
सिंह ने बताया कि बच्चा अपने दादा के पास रह रहा था।
ADVERTISEMENT