जलते हुए जहाज में फैली थी मौत की आग, वो आखिरी के 90 सेकंड का चमत्कार
Burning Japan Airlines Plane: टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट की तस्वीरों में कैद मौत के पंजे में जिंदगी और आखिरी के 90 सेकंड !
ADVERTISEMENT
Japan Airlines Plane: जापान के रनवे में प्लेन की टक्कर, टक्कर और इवाक्वेशन के बीच फंसा जीवन, मौत के पंजे में जिंदगी और आखिरी के 90 सेकंड ! और फिर आखिर में ऐसे बची 385 जिंदगी
मंगलवार की शाम का वो खौफनाक मंजर
मंगलवार की शाम टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट की तस्वीरें जिसने भी देखीं तो उसका कलेजा कांप गया। क्योंकि ऐसी तस्वीर या तो आपने फिल्मों में देखी जा सकती हैं या फिर ऐसा मंजर किसी कहानी की किताब का हिस्सा होता था...लेकिन उसी तरह दिल दहलाने वाली तस्वीरें जापान के एयरपोर्ट पर जिंदा देखी गईं....379 लोगों को ले जा रही एयरबस A350 टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। उसी समय कुछ यात्रियों को एक झटका महसूस हुआ...समझ तो कुछ नहीं आया लेकिन चंद मिनट में ही केबिन में गर्मी बढ़ने लगी और धुआं भरने लगा। जहाज आग की लपटों के साथ रनवे पर दौड़ रहा था....जहाज के भीतर जीवन के लिए बस अगले चंद पल थे जो जिंदगी और मौत के बीच का फासला थे।
विमान में भरने लगा था धुआं
अगले इन्हीं कुछ सेकंड पर सब कुछ टिका हुआ था....सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यात्री विमान के अंदर की फुटेज में देखा जा सकता है कि यात्रियों के बाहर निकलने से पहले ही एयरबस ए 350 में धुंआ भरने लगा था। टोक्यो हवाई अड्डे पर यात्री विमान अब पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ था। यहां जहाज के भीतर मौजूद तमाम मुसाफिरों और क्रू मेंबरों के हौसले और धीरज का इम्तिहान शुरू हो गया...। मौत ने सभी को घेर लिया था...और बचने के लिए इन तमाम लोगों के पास महज 90 सेकंड ही थे। क्योंकि विमान की आग अब इंजन तक जा पहुँची थी और किसी भी वक्त जहाज का फ्यूल टैंक धमाके के साथ फट सकता था।
ADVERTISEMENT
दिलों की धड़कनों की रफ्तार तेज
रनवे पर जैसे ही विमान की रफ्तार थमी, तो जहाज की कोख में मौजूद यात्रियों के दिलों की धड़कनों की रफ्तार तेज हो गई...मगर उनके पास सिवाय सब्र रखने के और कुछ करने को नहीं था। और जैसे ही जलता हुआ जहाज रुका ...और इमरजेंसी इन्फ्लेटेबल स्लाइडर का सिरा जमीन से टिका...बहुत तेजी से लोग विमान से निकलकर स्लाइडर से फिसलते हुए अंधेरे में भागते दिखाई दिए।
अगले 90 सेकंड का संघर्ष
लपटें विमान के इंजन तक पहुंच गई थी, फायर फाइटर्स विमान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए...और यही वो मौका था जब विमान में मौजूद एक एक मुसाफिर और क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें महफूज जगह पहुँचाया जाने लगा।और ये सब कुछ हुआ 90 सेकंड के भीतर।
ADVERTISEMENT
चालक दल ने किया चमत्कार
जले हुए जहाज की ये तस्वीर देखकर बस अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो 90 सेकंड इस जलते हुए विमान पर सवार लोगों के लिए कितने कीमती थे। मुसाफिरों को जलते हुए जहाज से निकालने में विमान के चालक दल का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा...तभी तो किसी यात्री की मौत नहीं हुई बस 17 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। चालक दल ने असाधारण क्षमता से ही ये चमत्कार हो सका। लेकिन तारीफ के लायक तो वो मुसाफिर भी हैं जिन्होंने मौत को सामने देखकर भी अपना हौसला नहीं टूटने दिया...मुश्किल घड़ी में भी सावधानी बरती और घबराये नहीं....वर्ना ये हादसा और भी भयानक हो सकता था...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT