सूरत में हुआ 'निर्भया कांड', रेप के बाद ढाई साल की बच्ची का मर्डर, पोस्टमार्टम में दिल दहलाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

सूरत में हुआ 'निर्भया कांड',रेप के बाद ढाई साल की बच्ची का मर्डर, पोस्टमार्टम में दिल दहलाने वा...
social share
google news

संजय सिंह राठौर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

GUJARAT/SURAT GIRL RAPED-MURDER : गुजरात के सूरत शहर में दिवाली की रात को गुम हुई ढाई साल की बच्ची के साथ पहले रेप किया गया था और उसके बाद हत्या की गई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को सूरत पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

सूरत शहर के पांडेसरा थाना क्षेत्र में आने वाले बड़ौद इलाक़े से दिवाली की रात क़रीब 8 बजे ढाई साल की बच्ची ग़ायब हो गई थी। बच्ची के ग़ायब होने पर उसके परिजन पहले खुद ही खोजबीन करते रहे थे, मगर जब उन्हें कुछ पता ना चला तो उन्होंने पांडेसरा थाना पुलिस का सम्पर्क किया। 4 तारीख़ को गुम हुई बच्ची की तलाश में सूरत पुलिस की कई टीमें लगी थीं। 7 तारीख़ को बच्ची की लाश उसके घर के नज़दीक खुले मैदान की झाड़ियों से बरामद हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सूरत के नई सिविल अस्पताल भेजा गया था।

ADVERTISEMENT

शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान

मासूम बच्ची की मुंह दबाने से मौत हुई है। मुंह के आसपास और नाक पर चोट के निशान मिले है। उसके साथ रेप और अननेचरल सेक्स भी किया गया। उसकी प्राइवेट पार्ट से आंतें बाहर आ गयी थीं। सूरत पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तार आरोपी गुड्डु कुमार यादव मूलतः बिहार का रहने वाला है। गुड्डु यादव जिस जगह बच्ची का परिवार रहता है, उसके पड़ोस में ही रहता है। बच्ची का अपहरण करके जाते हुए वो सीसीटीवी में भी क़ैद हुआ था, जिसके आधार पर ही पुलिस उस तक पहुंचने में सफल हो सकी। सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी के मोबाइल से पॉर्न वीडियो भी मिले हैं।

ADVERTISEMENT

नवाब मलिक को घेरने की तैयारी, समीर के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ थाने में दी शिकायत ड्रग्स केस: गवाह प्रभाकर सैल ने कहा - उगाही में समीर वानखेड़े भी हैं शामिल, प्रभाकर ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜