'आर्थर रोड जेल में नीरव मोदी को मिलेगी हर सुविधा'?

ADVERTISEMENT

'आर्थर रोड जेल में नीरव मोदी को मिलेगी हर सुविधा'?
social share
google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

NIRAV MODI LATEST NEWS : भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर मंगलवार को लंदन हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में नीरव मोदी के आर्थर जेल की स्थिति और चिकित्सा सुविधा को लेकर किए गए आरोपों पर भारत सरकार के वकील ने यह पुष्टि की कि नीरव मोदी को आर्थर जेल में कोई दिक्कत नहीं होगी और अच्छा उपचार मिलेगा।

भारत सरकार के वकील ने बताया कि यदि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किया जाता है तो चिकित्सा सहायता और सुविधाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगी। चार नर्सिंग और फार्मासिस्ट के साथ 4 चिकित्सा अधिकारी भी उपलब्ध रहेंगे। आर्थर रोड जेल में 20 बेड वाला जेल अस्पताल उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर बाहरी विशेषज्ञ भी आते हैं। साथ ही जेल के 3 किमी के दायरे में एक सार्वजनिक अस्पताल भी है।

ADVERTISEMENT

साथ में यह भी बताया गया कि नीरव मोदी को दिन में तीन बार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और जेल विशेष आहार को भी उपलब्ध कराने पर विचार करेगा और कोर्ट की अनुमति से घर के खाने की इजाजत होगी। टॉयलेट से संबंधित सामान, मिनरल वाटर और स्नैक्स कैंटीन में उपलब्ध होगी और रोजाना ताजा केले की आपूर्ति की जाएगी।

इस सब के अलावा नीरव मोदी के पास 3 वर्ग मीटर का व्यक्तिगत स्थान होगा, जिसमें पूरे हिरासत के दौरान फर्नीचर शामिल नहीं होगा। उन्हें एक साफ मोटी लेप वाली चटाई, तकिया, चादर और कंबल मुहैया कराया जाएगा। ये भी जानकारी दी गई है कि उपचार के लिए एक लकड़ी का पलंग उपलब्ध कराया जा सकता है। किसी भी निजी सामान का भंडारण कर सकते हैं। साथ ही प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल पहुंचा जाएगा और 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक दिन धुलाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दिन में एक घंटे से अधिक व्यायाम करने की अनुमति होगी।

ADVERTISEMENT

जिस बैरक में नीरव मोदी को रखा जाएगा उसकी लंबाई 20 फीट और चौड़ाई 15 फीट है और उसकी छत 20 फीट ऊंची है, जिसमें सीलिंग फैन और लाइट लगी है। बैरक में एक अलग वॉश रूम है। बैरक को मच्छरों से मुक्त रखने के लिए सप्ताह में एक बार धूमन किया जाएगा। 12 नंबर बैरक के मेन गेट पर उच्च स्तर की सुरक्षा और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। एक जेल अधिकारी के साथ एक गार्ड 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। इस बैरक में आज तक किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई है, क्योंकि वहां की सुविधा और वहां बंद कैदियों के व्यवहार को देखते हुए कोई हिंसा नहीं हुई है।

ADVERTISEMENT

ये भी बताया गया है कि नीरव व्यायाम में भाग ले सकते हैं जो बैरक के बाहर ही खुले आसमान के नीचे सुबह 7 बजे और दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे के बीच होता है। खराब मौसम और मॉनसून के मौसम के दौरान, बरामदे पर व्यायाम की जगह होती है। कैदियों के लिए बोर्ड गेम के साथ-साथ बैडमिंटन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही नीरव पुस्तकालय का उपयोग कर सकते हैं और किताब पढ़ सकते हैं।

दैनिक न्यूज पेपर इंगलिश और स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध रहता है। स्थानीय चैनलों को दिखाने वाला एक टेलीविजन बैरक में है। परिवार से सप्ताह में एक दिन 20 मिनट के लिए मिल सकते हैं। रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर हर दिन वकील की बैठक की अनुमति है। वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा भी मिलेगी। अब इस डिटेल जवाब के बाद यूके कोर्ट ने नीरव से कहा है कि वे अपने हर सवाल को भारत सरकार तक पहुंचा दें। इसके बाद अगले साल जनवरी में फिर इस मामले की सुनवाई की जाएगी।

9 अगस्त को नीरव मोदी ने ये आरोप लगाया था कि अगर उन्हें भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो उन्हें आत्महत्या करने का खतरा होगा, क्योंकि यहां अच्छी चिकित्सा नहीं मिलेगी और आर्थर रोड जेल में स्वास्थ्य सुरक्षा अच्छी नहीं है।

नीरव मोदी का दिमाग ख़राब, आत्महत्या करना चाहता है नीरव मोदीसाइबर हैकर के निशाने पर PM नरेंद्र मोदी का TWITTER अकाउंट, बिटकॉइन को लीगल करने का किया ट्वीट, PMO और ट्विटर ने दी ये सफाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜