Nikki Murder Case: निक्की यादव के पोस्टमार्टम में खुलासा, गला दबाकर हुई हत्या

ADVERTISEMENT

Nikki Murder Case: निक्की यादव के पोस्टमार्टम में खुलासा, गला दबाकर हुई हत्या
गला दबाकर हुई हत्या
social share
google news

Live in Partner Murder in Delhi: पोस्टमॉर्टम नें फिलहाल मौत के वक्त का पता नहीं चल सका है। डॉक्टर्स के मुताबिक जब बॉडी फ्रिज में थी तो सही वक्त बता पाना मुश्किल होता है क्योंकि फ्रिज में नेचुरल प्रोसेस नही होता है। निक्कीस के शरीर पर चोट के कोई दूसरे निशान नहीं मिले हैं। डॉक्टर्स ने निक्की कता विसरा जांच के लिए प्रिजर्व कर लिया है। 

असल में दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रहने वाले साहिल गहलोत और निक्की एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते थे...यहां तक कि दोनों ने साथ जीने और मरने तक की कसमें खाईं थी। लेकिन 14 फरवरी से चार रोज पहले यानी जिस रोज आशिक और माशूक एक दूसरे के लिए जीने और मरने की कसमें खाते हैं ऐन उसी रोज साहिल गहलोत ने अपनी माशूक यानी निक्की यादव को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वो सारी दुनिया से बेखबर अपने सपनों के संसार में खोई हुई थी और अपने प्रेमी साहिल के साथ उसकी कार में घूमने जा रही थी। 

मगर साहिल तो शायद पहले से ही इरादा करके निक्की को अपनी गाड़ी में घुमाने ले गया था। बकौल पुलिस उसी रोज यानी प्रॉमिस डे वाले रोज कश्मीरी गेट के पास साहिल ने निक्की का डेटा केबल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। और फिर उसके शव को ले जाकर मित्राऊं में अपने पुराने ढाबे के फ्रिज में बंद कर दिया, ये समझ कर कि ढाबा तो बंद है और वहां कोई आता जाता नहीं। तो किसी को भी उसके कारनामें का पता नहीं चलेगा। 

ADVERTISEMENT

खुलासा ये भी है कि वेलेंटाइन डे से चार दिन पहले साहिल ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की और फिर घरवालों की मर्जी से उसी रात शादी भी कर ली वो भी दूसरी लड़की से। 

असल में इस क़िस्से की शुरुआत हुई थी साल 2018 में। उस वक्त साहिल दिल्ली के उत्तम नगर में SSC की परीक्षा की तैयारी करने पहुँचा था। और वहीं हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की डॉक्टर बनना चाहती थी लिहाजा वो भी तैयारी के सिलसिले में उसी जगह रहने पहुँची थी जहां साहिल का ठिकाना था। 

ADVERTISEMENT

इत्तेफाक ये हुआ कि दोनों एक ही बस से कोचिंग तक जाते थे, लिहाजा बस स्टॉप पर दोनों के देखने और मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला। 

ADVERTISEMENT

इसके एक महीने के बाद साहिल ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में डी फार्मा के कोर्स में दाखिला ले लिया। बाद में निक्की ने भी बीए (English Hons) कोर्स में एडमिशन ले लिया। इसके बाद दोनों लिव इन में रहने भी लगे। यहां तक सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों अपने अपने सपनों की दुनिया में खो चुके थे। यहां तक कि दोनों छुट्टियां मनाने मनाली, हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून जैसी जगहों पर साथ साथ गए। 

इसी बीच कोरोना महामारी हुई और पूरे देश में लॉकडाउन लग गया। और दोनों अपने अपने घर चले गए। लेकिन दो साल बाद वापस दोनों फिर लिव इन में रहने लगे। साहिल और निक्की के रिश्ते के बारे में उसके घरवालों को कुछ नहीं मालूम था। इसी बीच घरवालों ने साहिल की शादी कहीं और तय कर दी जिसको लेकर साहिल ने भी अपनी रजामंदी दे दी। दिसंबर 2022 में साहिल की शादी पक्की हो गई। फरवरी में 9 तारीख को सगाई और 10 फरवरी की शादी की तारीख तय हो गई। 

साहिल की शादी के बारे में अनजान निक्की ने गोवा जाने का प्लान बना लिया था। मगर तभी निक्की को साहिल की शादी के बारे में पता चला। तो वो उखड़ गई। दोनों में खूब कहा सुनी हुई। यहां तक कि दोनों ने फिर गोवा जाकर साथ साथ जान देने की कसमें तक खा लीं। निक्की ने इसी बीच 9 फरवरी के गोवा जाने के टिकट बुक कर दिए। मगर साहिल ने आखिरी वक्त पर बहाना बनाकर गोवा जाने से इनकार कर दिया। 

पुलिस के सामने आई जानकारी के मुताबिक निक्की को जब साहिल की शादी की तारीख का पता चला तो उसने साहिल को धमकी दी कि वो पुलिस में केस कर देगी। इसी बीच 9 फरवरी को साहिल की सगाई हो गई। इंगेजमेंट के बाद निक्की ने साहिल को अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। 

फ्लैट में मिलने की बजाए दोनों ने कार में घूमने का इरादा किया और साहिल ने निक्की को अपनी कार में बिठाया। हालांकि कार में दोनों के बीच बहुत झगड़ा हुआ। निक्की लगातार साहिल को गोवा चलने के लिए मनाती रही लेकिन साहिल अपनी ही कहानी में अटका रहा। ऐसे में दोनों के बीच कहा सुनी इस कदर बढ़ गई कि साहिल ने अपना आपा खो दिया और साहिल ने मोबाइल के डाटा केबल से ही कार में निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए साहिल उसे अपने मित्राऊं गांव में अपने ढाबे पर ले गया। ये ढाबा पिछले काफी अरसे से बंद था। साहिल ने शव को ढाबे के फ्रिज में ही छिपा दिया। 

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜