Nikhil Gupta Arrested in USA : भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
Nikhil Gupta Arrested in USA : चेक गणराज्य में गिरफ्तार कर अमेरिका में प्रत्यर्पित किए जाने वाले आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
ADVERTISEMENT
संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Nikhil Gupta Arrested in USA : चेक गणराज्य में गिरफ्तार कर अमेरिका में प्रत्यर्पित किए जाने वाले आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दाखिल याचिका में कहा गया हैं कि चेक गणराज्य में निखिल गुप्ता को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। इस मामले में मदद के लिए विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारी चेक गणराज्य में अपने समकक्ष अधिकारियों से बातें करें। सुप्रीम कोर्ट इस बाबत भारत सरकार को हस्तक्षेप के लिए आदेश जारी करे।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि इस वक्त याचिकाकर्ता के जीवन को खतरा है। याचिकाकर्ता कानून का पालन करने वाला भारतीय नागरिक है। चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की जेल में बंद है। वहां उसके जीवन को गंभीर खतरा है।
ADVERTISEMENT
अमेरिकी न्याय विभाग ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में निखिल पर आरोप तय किए थे। मैनहट्टन में फेडरल प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि निखिल गुप्ता (51) ने न्यूयॉर्क के एक निवासी की हत्या की साजिश रचने के लिए भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ काम किया। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि पन्नू के मामले में सनसनीखेज खुलासा ये है कि भारत में बैठे CC-1 अफसर के कहने पर ही निखिल गुप्ता ने हत्या के लिए एक किलर की तलाश शुरू की। इसी तलाश में निखिल का संपर्क एक ऐसे शख्स से हुआ जो अपराधियों के बीच ही उठता बैठता था। असल में वो शख्स अमेरिकी खुफिया एजेंसी का अंडरकवर अफसर था। उसी ने निखिल गुप्ता को एक ‘हिटमैन’ यानी सुपारी किलर से मिलवाया था। अमेरिकी एजेंसी का दावा है कि जो हिटमैन यानी सुपारी किलर निखिल गुप्ता से मिला था। असल में वो भी खुफिया एजेंसी का अंडरकवर अफसर था।
खुलासा यही है कि उस हिटमैन को निखिल गुप्ता ने हत्या के लिए एक लाख डॉलर की पेशकश की थी। ये रकम जल्दी ही देने की बात पर दोनों में रजामंदी हुई थी। निखिल गुप्ता ने उस नकली हिटमैन से कहा था कि पन्नू की हत्या जल्द से जल्द कर दे।
ADVERTISEMENT
अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक, जिस निखिल गुप्ता का जिक्र अमेरिका का रिपोर्ट में है, उसे चेक रिपब्लिक ने 30 जून 2023 को ही गिरफ्तार कर लिया था। ये बात गौरतलब है कि चेक गणराज्य और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि भी है। यानी दोनों ही देशों में एक दूसरे के अपराधी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है और उस देश के हवाले किया जा सकता है, जहां गुनाह हुआ या होने वाला है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT