लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों के ठिकानों पर एनआईए ने की रेड
NIA Raid Sidhu Moosewala: सोनीपत में एक बार फिर एनआईए की दस्तक दी है।
ADVERTISEMENT
NIA Raid Lawrence Gang Shooters: सोनीपत में एक बार फिर एनआईए की दस्तक दी है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के परिवार से एनआईए के अधिकारियों ने पूछताछ की है।
बता दें कि अंकित सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है और प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों परिवार से पूछताछ की और उनके मकानों को खंगाला गया।
सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे तक ये कार्रवाई जारी रही। दरअसल, संगठित अपराधों को रोकने के लिए एनआईए NIA लगातार गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर शिकंजा कस रही है।
ADVERTISEMENT
दरअसल, पंजाब के कई जिलों में एनआईए की रेड हो रही है। इसके अलावा बठिंडा और फिरोजपुर सहित कई जिलों में एनआईए की रेड चल रही है। हाल ही में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई समेत कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। ये कहा गया था कि दरअसल, ये सारे गैंगस्टर आपस में मिल चुके हैं और बड़े लेवल पर काम कर रहे हैं।
इससे पहले एनआईए ने राजेश उर्फ मोटा और काला राणा के ठिकानों पर भी रेड की थी।
ADVERTISEMENT