तीन लाख का इनामी मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज़ उर्फ़ शफ़ीऊज़्ज़ा पकड़ा गया, IS के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
Delhi ISIS Module: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IS के तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही नए मॉड्यूल का खुलासा कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi ISIS Module: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की और तीन लाख के इनामी मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज़ उर्फ़ शफ़ीऊज़्ज़ा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। खुलासा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले कई दिनों से चल रही तलाश के बाद ये कामयाबी हासिल की है। राजधानी दिल्ली में खबर फैली थी कि ISIS के तीन आतंकी कहीं छुपे हो सकते हैं।
नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
इसी सिलसिले में NIA ने छापामारी की और जिन तीन आतंकियों की तलाश की जा रही थी उन्हें उसी छापामारी में धर दबोचा। खुलासा हुआ है कि तीनों आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज़ उर्फ़ शफ़ीऊज़्ज़ा उर्फ अबदुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फैयाज शेख शामिल हैं। एनआईए ने इन आतंकियों पर तीन लाख का इनाम रखा हुआ था।दिल्ली में स्पेशल सेल की रेड असल में IS के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के बाद 3-4 लोगों को स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया। और इसी के साथ ही दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हो गया है। इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है।
आतंकी दिल्ली में छिपे हुए
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को इनपुट मिले थे कि तीनों आतंकी दिल्ली में छिपे हुए हैं, जिसके बाद जांच एजेंसी ने राजधानी के कई ठिकानों पर आज छापेमारी की। बताया जा रहा है कि शाहनवाज़ उर्फ़ शफ़ीऊज़्ज़ा पुणे ISIS केस में वांटेड था । शैफी पेशे से इंजीनियर है और दिल्ली का रहने वाला है लेकिन पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था।
ADVERTISEMENT
पुणे से फरार हो गया था शाहनवाज़ उर्फ़ शफ़ीऊज़्ज़ा
पकड़े गए तीनों आतंकी पुणे ISIS केस में वांटेड हैं। फरार आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद यहां पर इनकी तलाश की जा रही है. दिल्ली में पुणे पुलिस और NIA की संयुक्त टीम ने सेंट्रल दिल्ली इलाके में रेड मारी थी लेकिन उनको कोई सुराग नहीं मिला। अब खुफिया एजंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई थी। NIA की टीम ने यह कार्रवाई आतंकियों के खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर की। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पिछले दिनों यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी रेड मारी थी। इन जगहों के करीब 53 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। और उस छापामारी के पीछे बताया जा रहा है कि कनाडा में हुई गैंगवार के सिलसिले में उन गैंग्स्टरों के ठिकानों का पता लगाना था जो पुलिस के मोस्ट वांटेड हैं और सात समंदर पार जाकर छुप गए हैं।
ADVERTISEMENT