Lawrence Bishnoi : 39 किलो हेरोइन तस्करी मामले में NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कर दिया बड़ा खुलासा
NIA files charge sheet Lawrence Bishnoi : NIA ने गुजरात पुलिस द्वारा जब्त की गयी करीब 39 किलो हेरोइन तस्करी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट.
ADVERTISEMENT
NIA Chargesheet Against Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ NIA ने एक और चार्जशीट दाखिल की है. इस बार हेरोइन की तस्करी मामले में हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान से 39 किलो हेरोइन की खेप भारत में मंगाने के मामले में चार्जशीट दाखिल हुई है. क्या है लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एनआईए का ये मामला. आइए जानते हैं.
39 किलो हेरोइन केस में ये धाराएं लगीं हैं
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुजरात पुलिस द्वारा जब्त की गयी करीब 39 किलोग्राम हेरोइन से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक चार्जशीट दाखिल की। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक षडयंत्र), 201 (सबूत गायब होना), 465 (जालसाजी) और 471 (धोखाधड़ी) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी कानून, स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के प्रावधानों के तहत एक विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।
ADVERTISEMENT
15 सितंबर 2022 को दर्ज हुई थी FIR
Lawrence Bishnoi Drugs Case : अहमदाबाद के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने शुरुआत में 15 सितंबर 2022 को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसके बाद, एनआईए ने मामले का प्रभार संभाला, 20 अगस्त 2023 को इसे फिर से दर्ज किया। इस मामले में जांच अभी जारी है।’’ गुजरात एटीएस ने पिछले साल 14 सितंबर को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के समीप बीच समुद्र से मछली पकड़ने की एक पाकिस्तानी नौका को रोका और उसमें से 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
‘अल तय्यसा’ नामक नौका में सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद की गयी जांच में खुलासा हुआ कि हेरोइन के इस खेप को दिल्ली के रहने वाले सरताज मलिक और जग्गी सिंह उर्फ वीरपाल सिंह की मदद से सड़क मार्ग से दिल्ली एवं पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों में भेजना था। बाद में इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आठों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मादक पदार्थ के तस्कर मीराज रहमानी और नाइजीरियाई नागरिक अनी चीफ ओबिन्ना उर्फ चीफ जेल में बैठकर गिरोह चला रहे हैं। रहमानी कपूरथला की एक जेल में तथा ओबिन्ना अमृतसर जेल में बंद है। ऐसा आरोप है कि दोनों बिश्नोई के लिए काम कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT